Union Budget 2024-25 : प्रधानमंत्री मोदी ने बजट में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए पैकेज की घोषणा की है

प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा (Budget 2024 Live Updates)

इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।’

रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (Union Budget 2024 25 India)

वित्त मंत्री (Finance Minister of India 2024)ने कहा, ‘हमारी सरकार रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन योजना के तहत तीन योजनाओं पर काम कर रही है।

'रोजगार से महिलाओं को जोड़ने की योजना' (Union budget 2024 25 India Summary )

वित्त मंत्री ने कहा, ‘हम रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उद्योंगो के साथ मिलकर ‘महिला हॉस्टल’ और ‘बालगृहों’ की स्थापना करेंगे। यह योजना महिला कौशल कार्यक्रम को प्रोत्साहित करेगी।’

कौशल ऋण योजना (Budget 2024 Live Updates)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा ‘7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना (Skill Loan Scheme) को संशोधित किया जाएगा। इससे हर वर्ष 25 हजार छात्रों को मदद मिलेगी।

पिछले बजट में युवाओं के लिए हुए थे ये एलान  (Latest Union Budget 2024-25 News)

देश में साल 2014 तक बने 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का एलान किया गया।

इस बार के बजट में युवाओं को सरकार से क्या अपेक्षा है? (India Union Budget 2024-25)

देश में पीएम कौशल विकास योजना चलाई जा रही है, जिसमें आने वाले सालों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा जा चाहिए।