UP 69000 Teacher Vacancy Protest :69000 शिक्षक भर्ती के मामले को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने  केशव प्रसाद मौर्य के आवास के सामने किया प्रदर्शन

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के सामने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट लखनऊ की डबल बेंच से आए आदेश का पालन करने की मांग को लेकर धरना दिया और नारेबाजी की।

अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2018 में शुरू हुई इस भर्ती प्रक्रिया में जब परिणाम घोषित हुआ, तो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ और उन्हें नियुक्ति से वंचित कर दिया गया।

अभ्यर्थियों ने सरकार से इस प्रकरण का शीघ्र समाधान करने और नियुक्ति की समय-सारणी जारी करने की अपील की है।