Vinesh Phogat Retirement: विनेश ने ओलंपिक 2024 में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से लिया सन्यास

'हारी नहीं, हराया गया…' ('Alvida, Kushti')

विनेश के ऐलान के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया | बजरंग ने लिखा कि, "विनेश आप हारी नहीं आपको हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी

100 ग्राम ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य हुईं विनेश (Vinesh Phogat weight issue)

ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोष‍ित किया गया |

अमेरिका की पहलवान से होना था मुकाबला (Vinesh phogat final match opponent)

भारतीय स्टार पहलवान व‍िनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह अनुमान था कि विनेश गोल्ड मेडल जीत लेंगी |

ऐसे हुई वजन कम करने की कोश‍िश (Vinesh Phogat Weight in Olympics)

मंगलवार रात को विनेश का वजह 52 किलो था, उन्होंने साइक्ल‍िंग, स्किपिंग आदि करके उसका वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सकीं |

व‍िनेश ने र‍ियो ओलंप‍िक में किया था डेब्यू (Vinesh Debut in Rio Olympics 2016)

प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विनेश ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में ओलंपिक में डेब्यू किया था, लेकिन घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण विनेश क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा था |