Wrong Account Money Transfer : यदि आपका पैसा गलती से किसी और के बैंक अकाउंट में चला जाता है तो जाने कैसे ये पैसा आएगा वापस

गलत अकॉउंट में पैसा कैसे जाता है (How to Wrong Account Money Transfer Online)

आज के समय में पैसा अकॉउंट नंबर के साथ साथ UPI (UPI Payment)के जरिये भी भेजा जाता है।

कैसे मिलेगा आपका पैसा वापिस (RBI Guidelines for Wrong Account Money Transfer)

बैंकिंग कार्य करते समय जरुरी है की आप खाता नंबर, IFSC कोड आदि की जाँच अच्छे से करे।

रखे ये सावधानिया (RBI Guidelines On Wrong UPI Transfer)

RBI कहता है कि आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से पहले छोटे ट्रांजेक्शन करे और जाँच कर ले की पैसे सही खाते में जा रहे है या नहीं। आप 1 रु का ट्रांजेक्शन (RBI notification)कर सकते है।