Zomato Share Price 2024 :आखिर क्यों  इस साल जोमैटो का शेयर में आयी बढोत्तरी, लोगो के एक साल में बना दिए तीन लाख

जोमैटो के शेयर में आज रिकॉर्ड तेजी देखाई दे रही है | यह तेजी जोमैटो कंपनी के जून तिमाही के प्रॉफिट रिपोर्ट सामने आने के बाद आई है |

आगे और आएगी तेजी? (Zomato Share Price News)

अभी की तेजी और नेट प्रॉफिट ग्रोथ को देखते हुए CLSA ने जोमैटो के शेयर के लिए अपना टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 350 रुपए कर दिया है, जो कि फूड डिलीवरी के शेयरों पर नज़र रखने वाली अन्य सभी ब्रोकरेज फर्मों में सबसे ज़्यादा है |

ब्लिंकिट में है जोमैटो से अधिक पावर? (Zomato Share Price 2024 India)

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी रिटेल, किराना और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा रही ब्लिंकिट कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए स्टॉक की कीमत का टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है |

जून तिमाही में हुई है शानदार कमाई (Zomato Share Price Quarterly Results)

जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी पहली तिमाही का नतीजा घोषित कर दिया है, जिसमें जोमैटो को 253 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही के दौरान हुए 2 करोड़ रुपये की तुलना में 12,550 प्रतिशत अधिक है |

5 तिमाही से कंपनी की ग्रोथ में तेजी (Zomato Share Price Target 2024)

कंपनी के नेट प्रॉपिट की बात करें तो कंपनी पहली बार जून 2023 में मुनाफे में आई थी | तब जोमैटो को 2 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था |

अचानक से कैसे प्रॉफिट में आ गई कंपनी?(Zomato Total Revenue)

एक्सपर्ट की मानें तो zomato कंपनी अपने शानदार बिजनेस मॉडल की वजह से मुनाफा में आई है |