आज हम आपके लिए वजन (Weight) को कम करने के उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप अपने बढ़ते हुए मोटापे को कंट्रोल कर सकते हैं।
न्यूज जंगल डेस्क :- अगर आपका भी वजन (Weight) हर रोज बढ़ रहा है और तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, तो आपको ध्यान देने की जरूरत है। बढ़ता वजन (Weight) हर किसी के लिए मुसीबत बन जाता है और बहुत परेशान करता है। इसलिए आपको इस पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है।
वजन क्यों बढ़ता है?Why weight gain आज-कल का बेकार खान-पान (food and drink ) और खराब जीवनशैली आपके वजन को बढ़ा देता है। इसके साथ ही अगर आप अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते हैं, तो भी आपका वजन बढ़ सकता है। बढ़ा हुआ वजन (Weight) न सिर्फ आपको परेशान करत है, बल्कि इसके बढ़ने से आप कई बीमारियों (diseases) के नजदीक भी आ जाते हैं। इसलिए इस पर ध्यान देना और भी जरूरी हो जाता है।
वजन बढ़ने के लक्षण क्या हैं?What are the symptoms of weight gain?
अगर आपका भी वजन (Weight) बढ़ रहा है, तो आपको ये परेशानियां आ सकती हैं-
- सांस लेने में दिक्कत
- चिड़चिड़ापन और एंजाइटी
- खर्राटे लेना
- बहुत भूख लगना या बिल्कुल नहीं लगना
- बहुत जल्दी थकना
बढ़े हुए मोटापे को कैसे कम करें? How to reduce increased obesity?
अगर आप भी अपने बढ़े हुए मोटापे से परेशान हो गए हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए वजन (Weight) को कम करने के लिए आप इन बातों का ध्यान रखें।
इसलिए वजन (Weight) को कम करने के लिए आप इन बातों का ध्यान रखें। वजन को कम करने वाली चाय, आज ही अपनाएंगर्म पानी का सेवन करेंजिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ है उनको जरूरत है कि वो अपने शरीर से गंदगी को बाहर निकाले और इसके लिए उन्हें खूब पानी पीना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप गर्म पानी पिएंगे तो आपको ज्यादा लाभ मिलेगा।
एक्सरसाइज (excercise) हर रोज जरूरीमोटापे को कम करने के लिए आपको हर रोज एक्सरसाइज (excercise) करना जरूरी है, इसलिए आपके हर रोज कुछ ना कुछ एक्टिविटी करना चाहिए, जिससे आपको बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद मिलेगी।
प्रोटीन ज्यादा लें वजन (Weight) को कम करने के लिए आपको प्रोटीन अच्छी मात्रा में लेना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप पनीर, दही, दालें और राजमा खा सकते हैं। इसे खाने से आपको भूख कम लगेगी, जिससे आप बहुत ज्यादा खाने से बचेंगे।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। News jungal इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय (therapeutic ) सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी (Information) मुहैया कराना मात्र है।
ये भी पढ़ें:-: इस महीने में होगी परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी…