west bengal loksabha election result 2024 live updates 

west bengal loksabha election result 2024 live updates: पश्चिम बंगाल में जबरदस्त चुनाव प्रचार करने के बाद भाजपा का पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का पूर्ण विश्वास था | आज 4 जून को रुझानों के आने के बाद भाजपा का ये सपना टूटता हुआ प्रतीत हो रहा है | अभी तक के आँकड़ों को देखते हुए एक बार ऐसा फिर लग रहा है कि ममता दीदी का जादू पश्चिम बंगाल पर चल रहा हैं |

पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें है | पिछले चुनाव की बात करें तो टीएमसी 22 सीटों के साथ सरकार बनाने में सफल हुई थी जबकि भाजपा 19 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी | वहीं, इस बार भी पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है |

इन सब के बावजूद भी इस बार भी टीएमसी की सरकार की पश्चिम बंगाल में वापसी की पूरी उम्मीद दिख रही है | रुझानों के अनुसार TMC के उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी 232000 वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार अभिजीत दास से आगे चल रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top