News Jungal Media

आईपीसी की धारा 498ए के तहत क्रूरता के लिए पति की प्रेमिका पर क्या चल सकता है मुकदमा

केरल हाईकोर्ट ने कहा, ‘एक प्रेमिका या एक महिला विवाह से बाहर किसी पुरुष के साथ यौन संबंध बनाती है, जरूरी नहीं कि वह ‘रिश्तेदार’ होगी. ‘रिश्तेदार’ शब्द का मतलब अलग है, जिसके साथ खून का संबंध है, या गोद ली हुई हो

News jungal desk :केरल हाई कोर्ट ने माना कि पति की प्रेमिका या शादी से बाहर यौन संबंध बनाने वाली महिला पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498ए के तहत मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है ।  अदालत ने बताया कि कानून में इस्तेमाल की गई भाषा यह स्पष्ट करती है कि ‘रिश्तेदार’ शब्द में वह महिला शामिल नहीं होगी जिसके साथ पुरुष ने विवाह के बाहर यौन संबंध बनाए हैं ।

कोर्ट ने कहा, ‘एक प्रेमिका या एक महिला विवाह से बाहर किसी पुरुष के साथ यौन संबंध बनाती है । तो जरूरी नहीं कि वह ‘रिश्तेदार’ होगी. ‘रिश्तेदार’ शब्द का मतलब अलग है । जिसके साथ खून का संबंध है । या गोद ली हुई हो.’ यह आदेश एक महिला की याचिका पर पारित किया गया है । जिसमें आईपीसी की धारा 498ए के तहत आरोप लगाया गया था । और याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि अपने साथी के साथ उसका रिश्ता उसे उसका रिश्तेदार नहीं बनाता जैसा कि धारा 498ए के तहत माना गया है ।

कार्रवाई रद्द करने का आदेश
अदालत ने तर्क से सहमति व्यक्त की और उसके खिलाफ कार्रवाई को रद्द करने का आदेश दिया है । जज ने कहा, ‘मेरी राय है कि याचिकाकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-ए के तहत मुकदमा चलाने का सवाल है ही नहीं और याचिकाकर्ता के खिलाफ एफआईआर और अंतिम रिपोर्ट रद्द कर दी जाएगी ।

Read also : ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के बाद ग्रीस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 40 सालों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस का दौरा कर रहा है

Exit mobile version