Site icon News Jungal Media

WhatsApp New Features: अब WhatsApp चलाने में आएगा और मजा WhatsApp ला रहा है Instagram वाला नया फीचर !

whatsapp new features 2024

WhatsApp New Features: दुनियाभर में हर व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता हैं। यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप नए-नए अपडेट लाता रहता है। वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी स्टेटस सेक्शन में Add Yours sticker नाम का फीचर ला रही है।

इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। दुनियाभर में करीब 4 बिलियन लोग अपने फोन में इसका इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपने यूजर्स की सहूलियत और उन्हें नया एक्सपीरियंस देने के लिए नए नए फीचर्स को प्लेटफॉर्म में जोड़ती रहती है।

इसी कड़ी में वॉट्सऐप में बहुत जल्द एक नया फीचर (whatsapp new features 2024) आने वाला है जो कि यूजर्स को स्टेट्स सेक्शन में एक नया अनुभव देगा।

आपको बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप ने स्टेटस में मेंशन नाम का एक नया फीचर लाया था। इस फीचर में जब आप अपने स्टेटस (whatsapp status updates) में किसी को मेंशन करते हैं तो उसके पास आपके स्टेटस का नोटिफिकेशन पहुंच जाता है। अब वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को बहुत जल्द एक नया फीचर मिलने वाला है। 

Read More : Whatsapp New Update 2024 : WhatsApp में हुए नए बदलाव, अब वीडियो कॉलिंग हो जाएगी मजेदार…

Wabetainfo ने शेयर की जानकारी (WhatsApp roll out New Feature Soon)

वॉट्सऐप के नए फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली पॉपुलर वेबसाइट Wabetainfo ने दी है।

Wabetainfo को मुताबिक WhatsApp beta for Android 2.24.23.21 में एक नया फीचर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स को वॉट्सऐप पर जल्द ही  Instagram वाला Add Yours sticker फीचर मिलने वाला है। 

इस फीचर की मदद से यूजर्स लोगों के साथ अपने कन्वर्सेशन को पहले से कहीं ज्यादा इंटरैक्टिव बना सकेंगे। नए फीचर के जरिए यूजर्स वॉट्सऐप स्टेटस में पहले कहीं ज्यादा इंगेजमेंट भी बढ़ा सकेंगे।

Wabetainfo ने वॉट्सऐप के नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर (whatsapp update) किया है। स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि जब आप वॉट्सऐप पर कोई नई स्टोरी डालेंगे तो आपको Add Yours फीचर मिलेगा।

आपको बता दें कि Add Yours फीचर के जरिए यूजर्स अपनी स्टोरी में लोगों के साथ अपने विचार या फिर सवाल को शेयर (whatsapp features update) कर सकते हैं।

वहीं दूसरे यूजर्स इस स्टोरी के रिस्पॉन्स में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। आपको बता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए नए अपडेट्स ला रहा है। साल 2024 में वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए कई बड़े अपडेट्स जारी किए हैं। 

Read More : Whatsapp Update 2024 : इन 35 स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में कहीं आपका मोबाइल तो नहीं

Exit mobile version