Site icon News Jungal Media

Whatsapp Update 2024 : इन 35 स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में कहीं आपका मोबाइल तो नहीं

whatsapp latest version

Whatsapp Update 2024 : दुनिया भर में करोड़ो ऐसे लोग हैं जो इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। अब वॉट्सऐप ने कुछ डिवाइस के लिए अपने सपोर्ट को बंद करने की घोषणा की है। इसमें कई बड़े ब्रांड्स शामिल किए गए हैं जिसमें सैमसंग आईफोन हुवावे और LG को जगह मिलेगी। सपोर्ट के बंद होने के बाद इन डिवाइस को नए अपडेट और फीचर्स नहीं (latest whatsapp news) मिलेंगे।

WhatsApp मेटा का मैसेजिंग ऐप (WhatsApp from Meta update) है, जिसको दुनिया भर के करोड़ों लोग  इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप में लगातार नए अपडेट और फीचर्स पेश किए जाते हैं। इस फीचर्स की मदद से आप मैसिजिंग ऐप को इस्तेमाल करने का बेहतर एक्सपीरियंस पा सकते हैं। मगर वॉट्सऐप कुछ फोन के लिए अपडेट सपोर्ट को बंद कर रहा है।

मेटा के इस ऐप के वैश्विक स्तर पर 2 बिलियन से ज़्यादा यूजर हैं। हाल ही में WhatsApp ने अपनी मिनीमम डिवाइस की जरूरत को संशोधित किया है, जिसका असर पुराने डिवाइस वाले यूजर पर दिखाई देगा।

35 स्मार्टफोन को नहीं मिलेगा सपोर्ट (New Whatsapp 2024)

प्रभावित होंगे ये डिवाइस (New WhatsApp)

क्यों हुए बदलाव (Whatsapp Update 2024 features) ?

Read More : Vivo T3 Lite 5G in India : Vivo T3 Lite 5G आज होगा लॉन्च, 50MP Sony AI कैमरा से लैस है फोन

Exit mobile version