अधिक मास की परमा एकादशी कब है ,जानें पूजन का सही समय

परमा एकादशी सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है ,इस व्रत के करने से सभी मनोकामनाएं होती है पूरी,जानें पूजन विधि ।

News jungal desk : भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत 12 अगस्त 2023 को मनाई जायेगी । इस टाइम अधिक मास चल रहा है और अधिक मास की ये दूसरी एकादशी आयेंगी ।इसे कमला एकादशी या पुरूषोत्तमी एकादशी भी कहा जाता है । इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से दुर्लभ सिद्धियां प्राप्त होती है । परमा एकादशी के व्रत से एक अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है ।

परमा एकादशी की तिथि कब से कब तक मनाई जायेंगी

अधिक मास का एकादशी 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 6बजकर 6 मिनट पर आरम्भ होगा और 12 अगस्त शनिवार सुबह 6बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी ।

परमा एकादशी के पूजन का शुभ मुहुर्त

शुक्रवार को पड़ने वाली परमा एकादशी के पूजन का शुभ मुहुर्त 7 बजकर 28 मिनट सुबह से 9 बजकर 7मिनट तक रहेगा ।

परमा एकादशी के पारण का सही समय

परमा एकादशी व्रत का पारण का सही समय 12 अगस्त सुबह 5बजकर 49 मिनट से 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगा ।

परमा एकादशी की पूजा विधि

परमा एकादशी के दिन सुबह स्नान करके भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा के लिए फल, फूल ,मिठाई दुर्वा ,धूप,दीप ,आदि से पूजा करें । पूजा के समय विष्णु चलीसा का पाठ और आरती जारूर करें । इसके बाद पूरे दिन निर्जला व्रत रहें । शाम के समय आरती भगवान की करके फलाहार करें और दूसरे दिन पूजा के पश्चात व्रत का पारण करें ।

यह भी पढ़े : चंद्रयान-3 के सामने अभी बाकी है बड़ी चुनौती! इसरो जुटा गहन तैयारियों में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *