परमा एकादशी सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है ,इस व्रत के करने से सभी मनोकामनाएं होती है पूरी,जानें पूजन विधि ।
News jungal desk : भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत 12 अगस्त 2023 को मनाई जायेगी । इस टाइम अधिक मास चल रहा है और अधिक मास की ये दूसरी एकादशी आयेंगी ।इसे कमला एकादशी या पुरूषोत्तमी एकादशी भी कहा जाता है । इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से दुर्लभ सिद्धियां प्राप्त होती है । परमा एकादशी के व्रत से एक अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है ।
परमा एकादशी की तिथि कब से कब तक मनाई जायेंगी
अधिक मास का एकादशी 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 6बजकर 6 मिनट पर आरम्भ होगा और 12 अगस्त शनिवार सुबह 6बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी ।
परमा एकादशी के पूजन का शुभ मुहुर्त
शुक्रवार को पड़ने वाली परमा एकादशी के पूजन का शुभ मुहुर्त 7 बजकर 28 मिनट सुबह से 9 बजकर 7मिनट तक रहेगा ।
परमा एकादशी के पारण का सही समय
परमा एकादशी व्रत का पारण का सही समय 12 अगस्त सुबह 5बजकर 49 मिनट से 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगा ।
परमा एकादशी की पूजा विधि
परमा एकादशी के दिन सुबह स्नान करके भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा के लिए फल, फूल ,मिठाई दुर्वा ,धूप,दीप ,आदि से पूजा करें । पूजा के समय विष्णु चलीसा का पाठ और आरती जारूर करें । इसके बाद पूरे दिन निर्जला व्रत रहें । शाम के समय आरती भगवान की करके फलाहार करें और दूसरे दिन पूजा के पश्चात व्रत का पारण करें ।
यह भी पढ़े : चंद्रयान-3 के सामने अभी बाकी है बड़ी चुनौती! इसरो जुटा गहन तैयारियों में