जब स्टेडियम से आने लगीं सारा – सारा के आवाजें, गिल हुए परेशान,विराट ने भीड़ से की REQUESTS

गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चीजें थोड़ी बेकाबू हो गईं जब भीड़ ने शुभमन गिल को चिढ़ाने के लिए ‘सारा, सारा’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने स्टेडियम में सारा को भाभी कहकर बुलाया।

भारत ने आयोजन स्थल पर श्रीलंका का मुकाबला किया और पूरे खेल में लगातार अपना दबदबा बना लिया । वही स्टेडियम में मैच देखने आई भीड़ ने मैच के दौरान शुभमन गिल को देखते ही सारा–सारा के नारे लगाने शुरू कर दिया। इस तरह के माहौल से भारतीय टीम के बल्लेबाज थोड़े असहज दिखे। ये नारे अजीब और परेशान करने वाले लगने लगे क्योंकि चीजें बिगड़ने लगीं और प्रशंसकों ने ‘हमारी भाभी कैसी हो’ चिल्लाना शुरू कर दिया, तो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आगे आकर स्थिति संभाली। कोहली ने मुंबई की भीड़ से अनुरोध किया कि वे ‘सारा’ पर तंज कसना बंद करें और इसके बजाय शुभमन गिल की तारीफ करें।

जब चीजें बिगड़ने लगीं और प्रशंसकों ने ‘हमारी भाभी कैसी हो’ चिल्लाना शुरू कर दिया, तो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आगे आकर स्थिति संभाली। कोहली ने मुंबई की भीड़ से अनुरोध किया कि वे ‘सारा’ पर तंज कसना बंद करें और इसके बजाय शुभमन गिल की तारीफ करें।

यह भी पढ़े : अखिलेश को बड़ा झटका, 4 बार सांसद रहा ये दिग्गज नेता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

https://youtube.com/watch?v=ubdmNTtodeA%3Ffeature%3Doembed

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top