भारत में इस साल ईद का पर्व दिनांक 22 अप्रैल को मनाया जा सकता है. अगर चांद नजर नहीं आया है, तो एक दिन घट या फिर बढ़ सकता है.
News Jungal Desk : रमजान के महीने का समापन चांद देखने के साथ ही हो जाता है, जिसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद Eid कहा जाता है। मुस्लिम समुदाए के लोग इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। ये दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है. जैसे कि ईद और फितर. इसका मतलब यह है कि रमजान के समय कामों में लगी रोक को खत्म करने का ऐलान किया जाता है. इसके साथ ही अच्छे स्वास्थ्य के लिए अल्लाह को शुक्रिया करते है. बता दें, रमजान का पवित्र महीना 24 मार्च से शुरु हो गई थी. इसके बाद 29 और 30 रोजा रखने के बाद चांद देखकर ईद का ऐलान किया जाता है।
जानें कब मनाई जाएगी ईद
इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 10वें शव्वाल की पहली तारीख और रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार करने के बाद ही ईद-उल-फितर मनाई जाती है. ईद की सही तारीख का ऐलान चांद को देखकर ही किया जाता है. भारत में इस साल ईद का पर्व दिनांक 22 अप्रैल को मनाया जा सकता है. अगर चांद नजर नहीं आया है, तो एक दिन घट या फिर बढ़ सकता है. अगर चांद 21 तारीख को नजर आएगा, तो 22 अप्रैल को ईद का पर्व मनाया जाएगा।
लोग ईद-उल-फितर पर क्या करते हैं?
ईद-उल-फितर यानी कि ईद के दिन से रोजा की समाप्ति हो जाती है । महीने भर चलने वाले रोजा के दौरान जो शक्ति और धैर्य मिलती है, उसके लिए अल्लाह का धन्यवाद किया जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोग ईद को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं इसके साथ इस दिन लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक बाॅध की बधाॅई देते है ।
यह भी पढे : दिल्ली: साकेत कोर्ट में महिला को मारी चार गोलियां, वकील की ड्रेस में आया था हमलावर