Best SUV Car In India 2024: जानिए 2024 में कौन सी एसयूवी हैं आपके लिए बेहतर ?

Best SUV Car In India 2024 In Hindi: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में पिछले कुछ साल बदलाव के रहे हैं | न केवल कारों की टेक्नोलॉजी बदली है बल्कि लोगों की पसंद भी पूरी तरह से बदल गई है | पहले लोग बजट या हैचबैक कारों को पसंद किया करते थे लेकिन अब एसयूवी की तरफ लोगों का रुझान बढ़ गया है |

कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब एक फैमिली कार के तौर पर देखा जाने लगा है | इसी के चलते सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में भी अब ये गाड़ियां दिखने लगी हैं | कंपनियों ने भी इस बात को बखूबी समझा है और अपनी कारों की कीमतों को किफायती कर लोगों की पहुँच में बना दिया है |

एक हैचबैक के मुकाबले कॉम्पैक्ट एसयूवी में अधिक स्पेस मिलता है, साथ ही ये एक बड़ी कार का फील भी देती है | इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है | ऐसे में ग्राहकों को कम कीमत में एक हैचबैक से बड़ी कार खरीदने का विकल्प मिल जाता है | आइये जानते हैं देश में कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें (Best SUV Car In India 2024) सबसे ज्यादा बिक रही है |

1. टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon 2024)

टाटा नेक्सॉन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली (most selling suv car 2024) कार है | यह कार पेट्रोल और डीजल के साथ इलेक्ट्रिक में भी उपलब्ध है | सेल्स की बात करें तो फरवरी 2024 में टाटा नेक्सॉन की 14,395 यूनिट्स बिकी हैं | टाटा नेक्सॉन की एक्स-शोरूम (Tata nexon price) कीमत 8.15 – 15.80 लाख रुपये है | उपयोगकर्ताओं ने नेक्सॉन के लिए 17.01 से 24.08 किमी प्रति लीटर के माइलेज (nexon car mileage) की सूचना दी है।

nexon black colour

2. मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza 2024)

एक समय पर ग्राहकों की किल्लत झेल रही मारुति ब्रेजा आज नए अवतार में लॉन्च होने के बाद बिक्री में झंडे गाड़ रही है | इसकी सेल्स सेगमेंट लीडर नेक्सॉन के काफी नजदीक आ गई है | फरवरी 2024 में मारुति ब्रेजा (maruti suzuki brezza sales figures) की 15,765 यूनिट्स की बिक्री हुई | ब्रेजा की कीमत 9.51 – 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है |

Maruti Suzuki Brezza In Hindi

3. टाटा पंच (Tata Punch 2024)

टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं | ये कंपनी की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है | बीते फरवरी 2024 में टाटा पंच की 18,438 यूनिट्स की बिक्री हुई है | टाटा पंच की (tata punch price) कीमत 6.13 रुपये से शुरू होकर 10.20 Lakh लाख रुपये तक जाती है |

tata punch image

4. हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue 2024)

इस साल नए अवतार में लॉन्च होने के बाद वेन्यू की सेल्स भी बढ़ गई है | हुंडई वेन्यू की पिछले महीने 8933 यूनिट्स की बिक्री हुई है | हुंडई वेन्यू की (hyundai venue price 2024) कीमत 7.94 – 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है |

हुंडई वेन्यू प्राइस

5. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx 2024)

fronx blue colour

मारुति फ्रोंक्स (best compact suv india) लॉन्च होने के साथ ही बाजार पर छा गई है | कंपनी ने फरवरी 2024 में इसकी 14,168 यूनिट्स बेक बेचीं | मारुति बलेनो पर आधारित फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी को 7.51 – 13.04 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आती है |

टेक्नोलॉजी से जुड़ी ऐसी खबरों के लिए NewsJungal से जुड़े रहिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top