हैलट अस्पताल की इमरजेंसी से क्यों वापस जा रहे मरीज ?

News Jungal Desk: हैलट अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर इन दिनों दलालों व प्राइवेट एम्बुलेंस चालको का ही बोलबाला है सुरक्षा गार्ड तो अधिकारियों की अनदेखी के चलते सिर्फ मूकदर्शक है इमरजेंसी प्रभारी कैम्प्स प्रभारी नोडल अधिकारी मीटिंगों में व्यस्त है और ये प्राइवेट दलाल इनकी ही होखट पर गरीबो को लूटने में व्यस्त है इधर मरीज इमरजेंसी के अंदर गया फिर थोड़ी ही देर बाद मरीज स्ट्रेचर stretcher सहित बाहर और प्राइवेट एम्बुलेंस वाला पहले से ही खड़ा है लुटवाने के लिये आप देखते सकते है कि किस तरह हर तरफ एम्बुलेंस वाले प्राइवेट अस्पताल मरीजो को ले जा रहे हैं जूनियर डाँक्टर भी मरीजो कद भागने की सूचना पुलिस को भेज कर खानापूर्ति कर देते है

आखिर क्यों अस्पताल आने के बाद तीमारदार मरीज को प्राइवेट अस्पताल ले कर चले जाते है आखिर किसकी सह पर इमरजेंसी के बाहर दलाल राज सक्रिय हैं कहा हैं इमरजेंसी प्रभारी व कैम्पस प्रभारी?

यह भी पढ़े : पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने पूरी की PhD, कांग्रेस पर किया शोध, गिनाए पतन के कारण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top