Site icon News Jungal Media

‘काहे का डर’,यूपी घुसते ही अतीक के बदले बोल


अतीक को लेकर अहमदाबाद के साबरमती जेल से गाड़ी निकली है प्रयागराज पहुंचने में करीब 24 घंटे का वक्त लगता है ,सफर लंबा है. अतीक को जब साबरमती जेल से बाहर निकाला गया तो उसने कहा था कि मुझे मारा जा सकता है,लेकिन यूपी पहुंचते ही अतीक के बोल बदल गए हैं. अब अतीक बोल रहा है कि काहे का डर.

News jungal Desk : आखिरकार माफिया डॉन अतीक अहमद की एंट्री यूपी में हो गई. थोड़ी देर पहले यूपी पुलिस अतीक को लेकर प्रदेश की सीमा में दाखिल कर गई है. अतीक को झांसी के रास्ते ले जाया जा रहा है. यूपी पहुंचते ही अतीक अहमद थोड़ा बेफ्रिक हो गया है और जब मीडिया ने उससे डर को लेकर सवाल किया तो अतीक ने दो टूक कहा- काहे का डर थोड़ी देर के लिए अतीक अहमद का काफिला झांसी पुलिस लाइन में रूका. अतीक के पुलिस लाइन में रूकने से परिवार डर गया. गुजरात से काफिले के पीछे-पीछे आ रही अतीक की बहन ने एनकाउंटर का डर जताया है . अतीक को लेकर यूपी पुलिस तेजी से प्रयागराज की ओर बढ़ रही है. शाम तक प्रयागराज पहुंच पायेंगे। आज रात अतीक को नैली जेल में रखा जाएगा. कल प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी है . उमेश पाल किडनैपिंग केस में कल प्रयागराज कोर्ट में अतीक की पेशी अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली कोर्ट से प्रयागराज लाया जा रहा है. उधर अशरफ ने भी अपनी जान को खतरा बताया है. 2007 के केस में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है ।

यह भी पढ़े : बीहड़ में बरसेंगे रन, चंबल क्रिकेट लीग-2 का ग्राउंड और पिच तैयार

Exit mobile version