चतुर्थी के दिन क्यों मनाया जाता है गणेश महोत्सव ?आइये जानतें हैं

News Jungal Desk : भारत में अनेक प्रकार के त्योहार मनाये जाते हैं लेकिन गणेश चतुर्थी का त्यौहार उनमें से एक है. इसे देश में लगभग सब जगह बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । भगवान गणेश ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं. भारत में लोग कोई भी नया काम शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करते है। भगवान गणेश को विनायक और विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है। गणेश जी को ऋद्धि-सिद्धि व बुद्धि का दाता भी माना जाता है। गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है.

क्यों गणेश चतुर्थी मनाया जाता है?

पुराणों के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्म हुआ था । इसलिए चतुर्थी के दिन से गणेश उत्सव आरंभ हो जाता है। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी की शुरुआत वैदिक भजनों, प्रार्थनाओं और हिंदू ग्रंथों जैसे गणेश Ganesh उपनिषद से होती है । गुजरात महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेक राज्यों में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है .जगहों जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का नौ दिनों तक पूजन किया जाता है। गणेश चतुर्थी के दौरान सुबह और शाम गणेश जी की आरती की जाती है। प्रार्थना के बाद गणेश जी को मोदक का भोग लगाकर। बड़ी संख्या में आस पास के लोग दर्शन करने पहुँचते है। नौ दिन बाद गानों और बाजों के साथ गणेश प्रतिमा को किसी तालाब, नदी, या किसी सरोवर में विसर्जित किया जाता है।

यह भी पढ़े : गणेश चतुर्थी पर क्या है सही पूजा सामग्री और समय,और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top