Don 3 में आखिर क्यों किंग खान नहीं? डायरेक्टर फरहान ने बताई वजह

SRK के लिए साल 2023 काफी फायदेमंद रहा है. उनकी दो बड़ी फिल्मों ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया और बता दिया कि आखिर क्यों वे इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.

News Jungal Desk : 70s के दशक में जब अमिताभ की फिल्म डॉन रिलीज हुई थी तो फिल्म ने धमाल मचा दिया था. फिल्म सुपरहिट रही थी और इसके खूब पसंद किया गया था. फिल्म में Amitabh Bachchan का दो रोल था और वे डॉन के रोल में नजर आए थे. लेकिन जब साल 2006 में किंग खान इस फिल्म का रीमेक लेकर आए तो फिल्म को लेकर काफी विरोध हुआ. ऐसा माना जा रहा था कि शाहरुख इस रोल के लिए फिट नहीं होंगे. लेकिन उन्होंने शानदार अभिनय और अंदाज से लोगों का दिल जीता और बॉलीवुड के नए डॉन बन गए.

इस फिल्म के दो पार्ट आए और दोनों ही पार्ट में किंग खान (king khan) की खूब तारीफ की गई. लेकिन अब जब डॉन 3 को लेकर लेटेस्ट डिटेल्स आई हैं तो उसके मुताबिक फिल्म में शाहरुख नहीं हैं. उन्हें रणवीर सिंह ने रिप्लेस कर लिया है. अब लोग विरोध कर रहे कि किंग खान को नहीं रिप्लेस किया जा सकता और रणवीर सिंह इस फिल्म के लिए ठीक नहीं हैं. खैर जो भी है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अब बता दिया है कि आखिर इस फिल्म में शाहरुख को उन्होंने क्यों नहीं लिया.

Farhan Akhtar ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किसी को किसी फिल्म से रिप्लेस करने वाले वे कोई नहीं होते हैं. फिल्म को लेकर उनके और शाहरुख खान के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेस हो गए थे. शाहरुख कुछ चाहते थे और फरहान कुछ और चाहते थे. ऐसे में दोनों ने आपसी सहमति से ये निर्णय लिया कि दोनों इस फिल्म में साथ काम नहीं करेंगे. इसके बाद फिल्म में Ranveer Singh को कास्ट किया गया.

यह भी पढे : घर में भिनभिना रही हैं मक्खियां? इन 5 तरीकों से करें दूर ,कभी नहीं आएंगें नजर घर में कीड़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top