अमृतपाल सिंह आज करेगा सरेंडर या फिर देगा चकमा?अफसरों की छुट्टी कैंसल

पंजाब डीजीपी कार्यालय की ओर से राज्य के पुलिस कार्यालयों के प्रमुखों को भेजे गए एक जरूरी संदेश में, सभी राजपत्रित, गैर राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां14 अप्रैल, 2023 तक रद्द करने को कहा गया है. साथ ही पुलिस कार्यालय प्रमुखों को 14 अप्रैल तक किसी भी प्रकार का कोई भी नया अवकाश स्वीकृत नहीं करने को कहा गया है.

News Jungal desk : भगोड़े खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सरेंडर करने की अटकलें तेज हो गई हैं.अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज तलवंडी साबो के दमदमा साहिब में ‘विशेष सभा’ बुलाई है. ‘विशेष सभा’ में धर्म प्रचार और राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा, विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, चुनौतियों और सिख मीडिया का योगदान पर भी मंथन किया जाएगा. इस बैठक में पंथ,पंजाब और पंजाबियत को समर्पित देश और विदेश से जत्थेदार, लानेदार, निहंग बुद्धिजीवी और सिख बुद्धिजीवी भाग लेंगे।

इस मीटिंग को लेकर खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग अलर्ट मोड पर है. सूत्रों की मानें तो अमृतपाल सिंह कहीं सरेंडर करने, इस विशेष सभा में तक न पहुंच जाए, इसके लिए पुलिस की सीआईडी विंग के अफसर सादी वर्दी में अलर्ट पर हैं. पुलिस को शक है कि दमदमा साहिब की ‘विशेष सभा’ में अमृतपाल सरेंडर कर सकता है.

यह भी पढ़े : अब इस देश में नहीं बोली जाएगी इंग्लिश! बिल लाकर दी धमकी, लगेगा 89 लाख का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *