कानपुर के माफियाओं से छुड़ाएंगे भूदान की 500 बीघा जमीन…

आरटीआई से मिली जानकारी से हुआ खुलासा
सुरेश गुप्ता की पहल का विधिक सपोर्ट करेंगे नरोना

सुरेश गुप्ता
सुरेश गुप्ता

कानपुर। भारत रत्न आचार्य बिनोबा भावे जयंती के अवसर पर कानपुर में भूदान की सैकड़ों बीघा जमीन को माफ़ियाओं से छुड़ाने के संकल्प लिया गया। यूपी खादी ग्रामोद्योग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने आरटीआई से उन्हें जानकारी दी गयी कि बिनोबा जी के भूदान आंदोलन से मिली करीब 500 बीघा जमीन भू-माफियाओं के कब्जे में है। उनका दावा है कि अपुष्ट जानकारी के अनुसार यह करीब 800 बीघा होगी। सुरेश ने कहा कि उचित विधिक सलाह से जमीन छुड़ाई जा सकती है। इस पर गांधी शांति प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष छोटे भाई नरोन्हा ने कहा कि संपत्ति विवाद के मामलों पर उनका अनुभव है। वह विधिक सहायता को तैयार हैं। इस पर सुरेश गुप्ता ने कहा कि वह गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलकर भूदान आन्दोलन में मिली जमीन पर चर्चा करेंगे और आरटीआई से मिली सूचना की प्रतिलिपि उन्हें देंगे।

छोटे भाई नरोना
छोटे भाई नरोना


शास्त्री भवन में गांधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित आचार्य बिनोबा भावे जयंती समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदम्बा भाई ने की तथा धन्यवाद सचिव बिन्दा भाई ने दिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बिनोबा जी विचारधारा को आगे बढ़ाने के कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इण्डियन नेशनल लीग के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि गांधी जी के आध्यात्मिक शिष्य बिनोबा भावे ही थे। उन्होंने नैतिक समाज की स्थापना के मंत्र दिए। किसानों को स्वालम्बी बनाने को उन्होंने सफल भूदान यज्ञ चलाया। छोटा भाई नरोना, प्रो. प्रभात वाजपेयी, प्रो. जहान सिंह,
देवकुमार, डॉ फारूक, अजित खोटे आदि ने विचार व्यक्त किये।

Read also:  “हरियाणा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी की चौथी सूची – 21 नए चेहरे, देखिए किसे मिला टिकट?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *