महागठबंधन में क्या पड़ जायेगी दरार,क्या अधूरा रह जाएगा नीतीश कुमार का सपना ?

23 जून को बिहार में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. कभी उनके बेहद करीबी रहे बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अब उनका साथ छोड़ दिया है

23 जून को बिहार में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. कभी उनके बेहद करीबी रहे बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अब उनका साथ छोड़ दिया है. गौरतलब है कि मंगलवार को मांझी के बेटे व नीतीश सरकार में मंत्री संतोष मांझी ने बिहार कैबिनेट से इस्तीफा दिया था. त्याग पत्र देने के बाद संतोष मांझी ने नीतीश कुमार पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेकुलर) को जेडीयू में विलय करने का दबाव डालने का आरोप लगाया था.

अब इस मामले को लेकर बिहार के पूर्व सीएम व HAM प्रमुख जीतनराम मांझी ने अपना बयान दिया है.उन्होंने महागठबंधन से अलग होने के बाद बड़ा बयान दिया. मांझी ने कहा कि हमने इतने दिन उन्हें देखा परखा फिर जाकर यह निर्णय लिया कि अब इन्हें छोड़ना ही पड़ेगा.यह जनता की आवाज़ थी. नीतीश कुमार को हमने अपनी बातें कही, उन्होंने कहा कि पार्टी में आ जाएं या फिर बाहर चले जाएं. चाहे ललन सिंह हो, तेजस्वी यादव हो या नीतीश कुमार हो मुझे किसी से व्यक्तिगत परेशानी नहीं है, लेकिन जनहित के साथ समझौता नहीं होगा.

यह भी पढ़े : पान मसाला विज्ञापन के समर्थन करने वाले क्रिकेटर्स पर भड़क उठे गौतम गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *