Site icon News Jungal Media

Windows Crashed: यूजर्स हुए परेशान, माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में मचा बवाल, ब्लू हुई लैपटॉप-कंप्यूटर की स्क्रीन…

Microsoft Windows Crashed: अचानक से री-स्टार्ट हो रहे विंडोज सिस्टम, दुनियाभर के यूजर्स परेशान हो रहे है और सोशल मीडिया पर लगातार शिकायत भी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Windows सिस्टम में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) का एरर दिख रहा है जिसकी वजह से यूजर्स को या तो सिस्टम बंद करना पद रहा है या फिर उसे फिर से री स्टार्ट करना पद रहा है |

Microsoft Windows Crashed: माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज (Windows) ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बड़े बग के आने की खबर सामने आई है है। इस बग के कारण दुनियाभर के Windows यूजर्स के सिस्टम की स्क्रीन खुद से ब्लू हो रही है। जिसके चलते लोग सोशल मीडिया पर इसकी लगातार शिकायत कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार Windows सिस्टम में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) का एरर दिख रहा है जिसकी वजह से सिस्टम को अचानक से बंद करना पड़ रहा है या फिर री-स्टार्ट करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस बग की वजह से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देश भी प्रभावित हुए हैं और इसके कारण कई बड़े बैंकों के काम भी अचानक से ठप पड़ गए हैं।बताया जा रहा है कि यह बग माइक्रोसॉफ्ट के हालिया CrowdStrike अपडेट के बाद आया है

हलाकि माइक्रोसॉफ्ट ने इस बग पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इसके साथ ही आपको बता दें की इससे सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स प्रभावित हुए हैं। 

अभी तक यह भी साफ नहीं है कि यह बग हार्डवेयर की वजह से है या सॉफ्टवेयर की वजह से, क्योंकि कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि उन्होंने हाल ही में नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है और अपडेट को भी इंस्टॉल किया है उसके बाद भी उनके सिस्टम में यह दिक्कत आ रही है।

Read also: TATA-BSNL की डील से Jio-Airtel का कटेगा पत्ता ! कोने-कोने तक पहुंचेगा फास्ट इंटरनेट

Exit mobile version