कुछ सिंपल उपायों की मदद से आपका कमरा रहेगा ठंडा इन 8 आसान तरीकों से हीट को रखें दूर

तपती धूप और गर्म हवाओं की वजह से बाहर रहना तो मुश्किल है ही, घर भी हीट की चपेट में आ रहे हैं । और आप इन कमाल के उपायों की मदद से बिना अधिक बिजली खर्च किए अपने रूम को ठंडा-ठंडा रख सकते हैं.

News Jungal Desk :- चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है । और देश के अधिकतर राज्‍य लू और गर्मी की मार झेल रहे हैं । और गर्मी से बचने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं और कम से कम बाहर निकल रहे हैं । और स्‍कूलों में भी छुट्टी दे दी गई है । और लेकिन कई लोगों की समस्‍या है कि दिन चढ़ने के साथ-साथ उनके घर और रूम का तापमान भी बढ़ने लगता है और घर के अंदर भी गर्मी से आराम नहीं मिलता है । सभी के लिए हर वक्‍त एसी या कूलर आदि चलाना संभव नहीं है । यहां हम कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं । जिसे अपनाकर आप अपने घर को गर्मी में भी कूल रख सकते हैं और तपन से राहत पा सकते हैं ।

घर को इस तरह रखें ठंडा

रिफ्लेक्टिव पेंट का इस्‍तेमाल
जैसे जैसे छत धूप के संपर्क में आता है । तो ये गर्म होने लगता हैं और इसकी वजह से पूरा घर का तापमान बढ़ने लगता है. लेकिन अगर आप छत पर रिफ्लेक्टिव पेंट लगाएं तो धूप के प्रभाव को कम किया जा सकता है। बाजार में ये पेंट आसानी से उपलब्‍ध हैं.

चूना और फेविकॉल का इस्‍तेमाल
अगर आप महंगा रिफ्लेक्टिव पेंट नहीं खरीद सकते हैं तो आप सामान्‍य चूना में फेविकॉल मिलाकर भी अगर अपने छत या दीवार को पेंट करें तो इससे धूप के तपन को कम करा जा सकता है ।

 सही समय पर खोलें खिड़कियां
अगर आप सुबह सूर्योदय से पहले और रात में सूर्यास्‍त के बाद खिड़कियां खोलें तो इससे रूम का तापमान अच्‍छा रहेगा । लेकिन अगर आप दोपहर के वक्‍त खिड़कियों का खोलकर रखेंगे तो इससे रूम गर्म हो जाएगा ।

फॉल्‍स सीलिंग
अगर आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं और तेज धूप में छत तपने लगता है तो ये रूम को भी गर्म करेगा । लेकिन अगर आप घर में फॉल्‍स सीलिंग लगवाएं तो ये रूम के तापमान को कम रखने का काम आसान करता है ।

खिड़की पर रखें गीला तौलिया
आप अपने घर में अगर गर्मी को कम करने के लिए गीला तौलिया या भारी कपड़े टांगे तो इससे भी रूम को ठंडा रखा जा सकता है ।

टेबल फैन का ऐसा प्रयोग
अगर आप टेबल फैन के आगे बड़े से बर्तन में ठंडा पानी रखें तो इससे हवा टकराकर ठंडी हवा को रूम में फैलाएगी. इस तरह आपका रूम ठंडा रहेगा.

एक्जॉस्‍ट फैन का प्रयोग
अगर घर में वेंटिलेशन नहीं है तो इस वजह से घर में गर्मी हो सकती है. ऐसे में आप अपने घर में एक्‍जॉस्‍ट फैन का इस्‍तेमाल करें. ये रूम के गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करता है.

हरे नेट का इस्‍तेमाल
कुछ लोग अपने बाहरी दीवारों पर हरे रंग के कपड़े वाले नेट को टांग कर रखते हैं जो गर्मी को बाहर रोकने में मदद करता है.

Read also : मणिपुर के केंद्रीय मंत्री के घर में भीड़ ने लगाई आग, पेट्रोल बम से हुआ हमला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top