साइबर क्राइम: फेसबुक पर महिला बनी युवक की दोस्त, ठगे 64 हजार रुपये , सभी जगह से किया ब्लॉक, मामला दर्ज…

हरियाणा साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस कड़ी में नारनौल में साइबर क्राइम का एक और मामला सामने आया है। जहां महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर युवक को ठग लिया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News jungal desk: नारनौल पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के बारे में लगातार जागरूक करने के बाद भी लोग लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं। जिसके बाद अब एक युवक को फेसबुक पर दोस्त बन 63437 रुपये का ठगने का मामला सामने आया है। मोहल्ला नलापुर निवासी पवन कुमार ने बताया कि 10  11 जून को उसके साथ ऑनलाइन धोखधड़ी हुई है। उसने बताया कि उसकी हरीतिका यादव के नाम से एक फेसबुक पर दोस्त है।

जिससे अक्सर उसकी फोन पर बातचीत होती रहती थी। उसने एक दिन बताया था कि वह ऑनलाइन एमजॉन कंपनी में नौकरी करती है और अच्छा रुपये भी कमा रही है। जिसके बाद उसने उसे भी एमजॉन आईडी से जोड़ दिया, जिसका एमजॉन कस्टमर सर्विस 068 है। इसके कुछ  दिन बाद उस लड़की के कहने पर उसके पास एमजॉन आईडी से एक ऑफर भेजा गया। जिसमें कहा गया कि एक वस्तु की कीमत भेजी गई है, इसका राशि  अकाउंट में डालनी होगी।

जिसके बाद आपको पूरी कीमत कमीशन के साथ वापिस मिल जाएगी। उसने विश्वास करते हुए उस अकाउंट में रुपये डाल दिए। उन्होंने कहा एक ओर ऑफर के तहत आपको कुछ  राशि डालनी होगी, जिसके बाद उसे रुपये कमीशन सहित मिल जाएंगे। उसने वह भी कर दिया और पूरे पैसे निकलवाने के चक्कर में एक के बाद राशि डालता चला गया।

उसने बताया कि इस तरह 10 जून और 11 जून को कुल 6 बार उसने 63437 रुपये जमा कर दिये। इसके बाद उस लड़की ने उसे ब्लॉक कर दिया और उस आईडी को भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद अब पीड़ित ने साइबर थाने में धोखधड़ी की शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read also: PM Modi: मध्यप्रदेश और राजस्थान का दौरा करेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top