Site icon News Jungal Media

हमीरपुर सड़क दुघर्टना: अज्ञात ट्रक की चपेट में आई महिला, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम…

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

News jungal desk: हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बा में कालपी-हमीरपुर हाईवे मे मॉर्निंग वॉक करने जा रही एक महिला को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन फानन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में महिला की मौत हो गई।

वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुरारा कस्बा के वार्ड नंबर-दो निवासी रघुनाथ सिंह की पुत्री माया देवी (36) वर्ष अपने छोटे भाई भतीजे के साथ मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही थी।
तभी हाईवे पर राम कृष्ण परास्नातक महाविद्यालय के पास अज्ञात ट्रक ने माया देवी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read also: डॉ यशवंत राव ने पेश की मिसाल, रक्तदान करके बचाई बच्ची की जान

Exit mobile version