Site icon News Jungal Media

मेरठ में बीच सड़क पर महिला की हत्या, परिजनों ने विकलांग पति पर लगाया आरोप

प्रियंका नाम की महिला कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर अपने मायके जा रही थी तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला किया, उस पर चाकू से कई वार किए और फिर फरार हो गए

News Jungal Desk: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या के मामले से सनसनी फैल गई है। और मेरठ के कैंट स्टेशन के पास अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया था । इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है महिला के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न के बाद हत्या का आरोप लगाया है ।

जानकारी के मुताबित घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के कैंट रेलवे स्टेशन के पास की है । दरअसल प्रियंका नाम की महिला कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर अपने मायके जा रही थी तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला किया था । और उस पर चाकू से कई वार किए और फिर फरार हो गए. आसपास के लोगों ने महिला को तड़पता देख उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है ।

दहेज के लिए शादी के 12 साल बाद हत्या
मृतका के परिजनों की मानें तो प्रियंका की शादी मुराद नगर के विजेंद्र से हुई थी । और पिछले 12 साल से प्रियंका और उसके ससुरालियों के बीच विवाद चल रहा था । ससुराल की लगातार दहेज की मांग कर रहे थे । जिसको लेकर कई बार उसे घर से बाहर भी निकाला गया. वारदात से पहले आरोपियों ने प्रियंका को उसके 4 बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया था जिसके बाद वह अपनी ससुराल मोदीनगर से कंकरखेड़ा पहुंची जहां घर पहुंचने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने पति और देवर पर हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है ।

सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
वहीं पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । ताकि असली हत्यारों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके. पुलिस ने शक के आधार पर पति को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है ।

Read also : ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका, 5 अगस्त को भाजपा नेताओं के घरों का घेराव पर हाईकोर्ट की रोक

Exit mobile version