News Jungal Media

राज्य सभा में आज पास होगा महिला आरक्षण बिल ,लोक सभा में हुआ पारित

महिला आरक्षण बिल लोकसभा में सर्व सम्मति से पारित हो गया .वही अब राज्य में होगा पेश .

News jungal desk : संसद का विशेष सत्र आज अपने दूसरे -आखिरी चरण पर है . नई इमारत में अपना कामकाज शुरू करके भारत के विधायी इतिहास में एक नया अध्याय शुरू करने के अलावा ,अधिकांश ध्यान विवादास्पद महिला आरक्षण विधेयक Women’s Reservation Bill की ओर आकर्षित किया गया , जिसे बुधवार को लोकसभा में सर्वसम्मति से पारित हो गया ।

ऐतिहासिक विधेयक , जिसेनारी शक्ति वंदन अधिनियम कहा जाता है , अब सत्र के लिए पारित करने के लिए राज्यसभा में रखा जाएगा । इस बीच, केंद्र में बीजेपी का साथ देने के लिए जानी जाने वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) ने अपने राज्यसभा सांसदों को आज सदन में उपस्थित रहने और विधेयक के पारित होने का समर्थन करने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है।

निचले सदन में पारित होने के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं पार्टी से परे उन सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस विधेयक के समर्थन में मतदान किया।”

यह भी पढ़े : यूपी में भी बनाई जाएगी नई विधानसभा, नई संसद की तर्ज पर बनेगा विधानसभा भव

Exit mobile version