BCCI

World Richest Cricket Board 2024 : दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन ? BCCI की आमदनी जानकर उड़ जाएंगे होश

World Richest Cricket Board 2024 : ICC द्वारा मान्यता प्राप्त 108 देशों में क्रिकेट खेला जाता है, लेकिन सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI है | तो आइए जानते हैं कि BCCI के अलावा बाकी बोर्ड का क्या हाल है |

Richest cricket Board 2024

आज दुनिया में कई देशों में क्रिकेट खेला जाता है | अगर आधिकारिक तौर पर देखें तो 108 देशों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा मान्यता दी गई है | जिसमें 12 फुल और 96 एसोसिएट मेंबर्स शामिल हैं | इसका मतलब है कि दुनिया में कुल 108 क्रिकेट बोर्ड हैं | लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा दबदबा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का है |

World Richest Cricket Board 2024

ऐसा इसलिए क्योंकि आज बीसीसीआई अकेले टॉप-10 क्रिकेट बोर्डों (Richest cricket Board 2024)का 85% कमाता है | यही वजह है कि बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी कहा जाता है | इसके बाद कमाई के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) दूसरे नंबर पर है |

कमाई के मामले में अव्वल है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board Of Control For Cricket in India)

भारत को क्रिकेट के दीवानो का देश कहा जाता है, इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर देश भारत के खिलाफ खेलना चाहता है, क्योंकि इससे उनकी भी अच्छी कमाई होती है | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई की कुल संपत्ति करीब 2.25 अरब डॉलर यानी 18,700 करोड़ रुपए (BCCI net worth)है | ये रकम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड से 28 गुना ज्यादा है |

BCCI net worth

बीसीसीआई की इतनी बड़ी कमाई का सबसे बड़ा कारण है इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) |आईपीएल की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है, जिससे बीसीसीआई की कमाई में भी जबरदस्त बढोतरी हो रही है | अब तो बीसीसीआई ने महिलाओ का आईपीएल भी शुरू कर दिया है, जिससे बीसीसीआई की कमाई और भी ज्यादा बढ़ गई है |

कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Top 10 richest Cricket Board in the world)

कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया का क्रिकेट बोर्ड ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया’ (CA) है | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास करीब 79 मिलियन डॉलर हैं | यानी 660 करोड़ रुपए |

Top 10 richest Cricket Board in the world

इनके पास भी बिग बैश लीग जैसी धांसू लीग है | इंग्लैंड का क्रिकेट बोर्ड तीसरे नंबर पर है | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के पास करीब 59 मिलियन डॉलर हैं | यानी 492 करोड़ रुपए |

दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड (World richest cricket board 2024 list)

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI): करीब 2.25 अरब डॉलर यानी 18,700 करोड़ रुपए
  • क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA): करीब 79 मिलियन डॉलर यानी 660 करोड़ रुपए
  • इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB): करीब 59 मिलियन डॉलर यानी 492 करोड़ रुपए
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB): करीब 55 मिलियन डॉलर यानी 459 करोड़ रुपए
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB): करीब 51 मिलियन डॉलर यानी 426 करोड़ रुपए
  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA): करीब 47 मिलियन डॉलर यानी 392 करोड़ रुपए
  • जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZCB): करीब 38 मिलियन डॉलर यानी 317 करोड़ रुपए
  • श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC): करीब 20 मिलियन डॉलर यानी 167 करोड़ रुपए
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB): करीब 15 मिलियन डॉलर यानी 125 करोड़ रुपए
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC): करीब 9 मिलियन डॉलर यानी 75 करोड़ रुपए

Read More : Indian Team Meet PM Modi : पीएम मोदी से मिली T20 विजेता टीम इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *