दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़! 1 बार टिकट खरीदकर धरती के लगभग 923 चक्कर किए पूरे

worlds most traveled man- टॉम स्‍टकर को यूनाइटेड एयरलाइंस का स्‍टॉफ बहुत अच्‍छी तरह पहचानता है. इसकी वजह है वे इसी एयरलाइंस का इस्‍तेमाल कर दुनिया के सबसे ज्‍यादा हवाई यात्रा करने वाले शख्‍स बन चुके हैं.

News Jungal Desk: अमेरिका के रहने वाले टॉम स्‍टकर (Tom Stuker) के नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड है. और शायद ही उनका यह रिकॉर्ड अब कोई और तोड़ पाए. स्‍टकर दुनिया में सबसे ज्‍यादा हवाई यात्रा करने वाले शख्‍स बन चुके हैं. अब तक वे 230 लाख मील की दूरी हवाई जहाज से तय कर चुके हैं. 120 बार अपनी पत्‍नी के साथ 100 देशों में हनीमून के लिए जा चुके हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि उन्‍हें हवाई टिकट पर ही बहुत ज्‍यादा पैसे खर्च करने पड़े होंगे. लेकिन, ऐसा नहीं है. स्‍टकर ने 1990 में अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस का लाइफ टाइम पास लगभग 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस पास की मदद से वे जिंदगी भर यात्रा कर सकते हैं. एयरलाइंस को भी शायद तब अहसास नहीं था कि इस ऑफर का कोई इतना भयानक फायदा भी उठाएगा. इसी वजह से यूनाइटेड एयरलाइंस ने अब लाइफ टाइम पास देने ही बंद कर दिए हैं.

न्‍यूजर्सी के रहने वाले कार डीलरशिप कंसल्‍टेंट 69 वर्षीय टॉम स्‍टकर को यूनाइटेड एयरलाइंस का स्‍टॉफ बहुत अच्छी तरह पहचानने लगा है. एयरलाइंस के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर उन्‍हें अपना नाम बताने की अब जरूरत ही नहीं पड़ती. उनके लंबे यात्रा अनुभव को देखते हुए एयरलाइंस ने अपने एक नए खोले क्‍लब के मैन्‍यू को बनाने में स्‍टकर की मदद तक ली है. स्‍टकर 1990 में खरीदे गए लाइफ टाइम पास को अपने जीवन का सबसे अच्‍छा इनवेस्‍टमेंट मानते हैं.

एक साल में 373 यात्राएं
एक निजी अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में स्‍टकर ने 373 फ्लाइट पकड़ी और 365 दिनों में ही करीब 15 लाख मील की यात्रा कर डाली. अगर स्‍टकर इन सभी फ्लाइट्स के लिए टिकट लेते तो उन्‍हें इस पर 24.4 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते थे.

लगातार 12 दिन तक की यात्रा
स्‍टलर ने लगातार 12 दिन तक हवाई यात्रा की है, जिनमें वे या तो आसमान में रहे या फिर एयरपोर्ट लॉउंज में. वे हवाई अड्डे से बाहर तक नहीं निकले. उन्‍होंने नेवार्क-सैन फ़्रांसिस्को-बैंकॉक-दुबई की यात्रा की और फिर इसी रूट से वापस आ गए. जितनी दूरी उन्‍होंने आने और जाने में तय की, वह संसार के 4 चक्‍कर लगाने के बराबर थी.

Read also: देश की राजधानी दिल्ली में लोगों लगेगा झटका, 10% महंगी होगी बिजली ,जानें आप पर कितना असर पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *