शरीर में इंफेक्शनल होने पर पैदा हुए कीड़े, चमड़ी के अंदर लगे रेंगने! ऐसी हुई दुर्लभ बीमारी

हाल ही में एक 64 साल के स्पैनिश सफाई कर्मी की रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बताया गया कि उसे Strongyloides stercoralis नाम का इंफेक्शन हुआ था. इंफेक्शन (Worms crawl under man skin hyperinfection) इतना ज्यादा बढ़ गया था कि डॉक्टरों को उसकी चमड़ी के अंदर कीड़ों के लारवा रेंगते दिख रहे थे।

News Jungal desk : इंसानी बीमारियां अलग-अलग प्रकार की होती हैं और इतनी विचित्र होती हैं कि इंसान की आसानी से जान ले सकती हैं. बहुत सी बीमारियां आम होती हैं पर कुछ का कारण इंफेक्शन होते हैं जो इतने दुर्लभ होते हैं कि डॉक्टरों को भी उनके बारे में कम ही जानकारी होती है. स्पेन के एक व्यक्ति को भी ऐसी ही बीमारी हुई जिसका मुख्य कारण एक इंफेक्शन (Spain man hyperinfection) था. इस इंफेक्शन की वजह से उसके शरीर पर बेहद छोटे कीड़े उत्पन्न हो गए और देखने पर पता चला कि वो चमड़ी के अंदर रेंग रहे हैं!

जिसमें बताया गया कि उसे Strongyloides stercoralis नाम का इंफेक्शन हुआ था. इंफेक्शन (Worms crawl under man skin hyperinfection) इतना ज्यादा बढ़ गया था कि डॉक्टरों को उसकी चमड़ी के अंदर कीड़ों के लारवा रेंगते नजर आ रहे थे। इसे राउंडवर्म इंफेक्शन भी कहा जाता है.

ऐसे हुई थी शुरुआत
शख्स को हल्का डाइरिया और पूरे शरीर में खुजली होना शुरू हुई तो वो समझ गया कि उसके साथ कुछ न कुछ समस्या जरूर है. तब वो मैड्रिड के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में अपना चेकअप करवाने के लिए पहुंचा. आमतौर पर ये इंफेक्शन एसिंप्टोमैटिक होता है पर शख्स का इतना ज्यादा बढ़ चुका था कि डॉक्टरों को चमड़ी के नीचे कीड़े रेंगते नजर आ रहे थे.

चमड़ी के अंदर रेंगते दिख रहे थे कीड़े
शख्स के शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ने लगे थे जिसे माइक्रोस्कोप से देखकर पता चला कि वो इंफेक्शन के कारण है और असल में चकत्तों को ध्यान से देखने पर पता चल रहा था कि वो कीड़े हैं जो चल रहे हैं और 24 घंटे मूव कर रहे हैं. डॉक्टरों का मानना है कि शख्स चूंकि सीवर में काम करने वाला सफाई कर्मी है, इस वजह से उसे राउंडवर्म हुए जो आमतौर पर ट्रोपिकल और सबट्रोपिकल इलाकों में रहते हैं. डॉक्टरों ने बताया कि जिन लोगों को राउंडवर्म होता है, वो कई सालों तक बिना किसी लक्षण के जी लेते हैं. इन कीड़ों की वजह से शख्स की जान भी जा सकती थी पर डॉक्टरों ने उसके हाइपर-इंफेक्शन के लिए काफी स्ट्रॉन्ग एंटी-पैरासाइटिक ड्रग्स दिए जिससे सीवर कर्मी की जान बच पाई ।

यह भी पढ़े : भक्त ने जीभ काटकर देवी मां को चढ़ाई, यह देख लोग रह गए दंग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top