Site icon News Jungal Media

उत्पन्ना एकादशी के दिन करें शंख की पूजा,विपत्तियां होगी दूर!

News jungal desk : हिंदू धर्म में एकादशी Ekadashi की तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. साल के 12 महीनों की प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी की तिथि आती है. एक कृष्ण पक्ष की और दूसरा शुक्ल पक्ष की, एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन श्री हरि विष्णु की पूजा -उपासना के लिए ये व्रत रखा जाता है. इस दिन विधि-विधान पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा आराधना करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है.

भगवान विष्णु को प्रिय माता लक्ष्मी को समर्पित एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान शालिग्राम की पूजा करना स्नान ध्यान करना धूप और दीप से आरती करते हुए भोग लगाकर इसके साथ ओम नमो भगवते वासुदेवाय के मंत्र का उच्चारण करते हुए भगवान शालिग्राम को स्नान करवाना फिर पूजा करना चाहिए.

इसके साथ ही एक शंख में गाय का दूध भरकर शंख देवता को स्नान करना चाहिए. उसके बाद उस पर चंदन अर्पित करना चाहिए, पुष्प चढ़ाना चाहिए. उत्पन्ना एकादशी के लिए ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति होगी. इस दिन किया गया पूजा पाठ अमोघ होता है. जिसका परिणाम 1 वर्ष की ही अन्दर देखने को मिलता है ।

यह भी पढ़े : मूंगफली नाश्ते में खाने से दिनभर रहेंगे तरोताजा, बालों के लिए भी है लाभकारी

Exit mobile version