Site icon News Jungal Media

WPL 2023: खत्म हुआ वुमेंस प्रीमियर लीग का इंतजार, जानें अनोखे फॉर्मेट से प्रत्येक जानकारी…

WPL 2023: भारत में खेले जाने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च 2023 से होने जा रही है। यह महिला क्रिकेट के भविष्य की ओर एक सकारात्मक कदम साबित होने जा रहा है।

WPL 2023: भारत में खेले जाने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च 2023 से होने जा रही है। यह महिला क्रिकेट के भविष्य की ओर एक सकारात्मक कदम साबित होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें भाग ले रही हैं और पहला मैच शनिवार शाम को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है।

पहले सीजन में पांच टीमें भाग ले रही हैं। सभी टीमें प्रत्येक टीम के साथ अपने दो-दो लीग मैच खेलेंगी। पूरा सीजन मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च 2023 को होगी जबकि फाइनल मैच 26 मार्च 2023 को मुंबई के ही ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

WPL 2023 Format: टूर्नामेंट में 5 टीमें खेलेंगी 22 मैच, एक को मिलेगी फाइनल में सीधी एंट्री

वुमेंस प्रीमियर लीग में प्रत्येक टीम 8-8 लीग मैच खेलेगी। यानी हर टीम से हर दूसरी टीम को खेलना है और प्रत्येक टीम के हर टीम से 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस तरह 8-8 मैच जब सब टीमें खेल लेंगी तो पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। वहीं नंबर 2 और नंबर 3 की टीम के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम नंबर 4 और नंबर 5 के साथ घर वापस जाएगी। वहीं एलिमिनेटर की विजेता टीम टेबल टॉपर के साथ 26 मार्च को फाइनल में मुकाबला करेगी।

WPL 2023: ये रहीं शामिल होने वाली 5 टीमें

-यूपी वारियर्स
-गुजरात जायंट्स
-मुंबई इंडियंस
-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
-दिल्ली कैपिटल्स

Read also: फरवरी में उपेंद्र कुशवाहा तो मार्च में मीना सिंह, आज नीतीश कुमार को लग सकता है बड़ा झटका

Exit mobile version