Wrong Account Money Transfer : वर्तमान समय में ऑनलाइन पैसा खाते में भेजना एवं मंगवाना काफी सरल हो चूका है। एक क्लिक में किसी भी खाते में पैसा आप भेज सकते है और मंगवा सकते है। लेकिन सरलता के साथ साथ सतर्कता भी जरुरी है। बहुत से लोगो से अकॉउंट नंबर सम्बंधित गड़बड़ी के चलते पैसा गलत खाते में चला जाता है।
और फिर वो लोग परेशां हो जाते है। बैंक के चक्कर लगाते है। सही जानकारी न होने के चलते उनको काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। गलत अकॉउंट में पैसा ट्रांसफर होने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए और किस प्रकार से आप पैसा वापस पा सकते है। आइये जानते है।
गलत अकॉउंट में पैसा कैसे जाता है (How to Wrong Account Money Transfer Online)
आज के समय में पैसा अकॉउंट नंबर के साथ साथ UPI (UPI Payment)के जरिये भी भेजा जाता है। लेकिन जल्दबाजी में लोग गलत अकॉउंट नंबर या गलत UPI के जरिये गलत खाते में पैसे भेज देते है। और बाद में उनको दिक्क़ते होती है।
खासकर अकॉउंट नंबर सही से दर्ज न करने के चलते ये गलती होने की संभावना अधिक रहती है। ऑनलाइन पैसे भेजते समय इसका ख़ास ध्यान रखना जरुरी होता है। अगर आपने गलती कर दी है तो फिर आपको बैंक (wrong upi transaction complaint) को इसकी जानकारी देनी जरुरी होती है।
Read More : BSNL 5G Trial : Jio और Airtel की बढ़ेंगी मुश्किलें BSNL 5G पर हुयी पहली कॉल लॉन्च की तैयारी
कैसे मिलेगा आपका पैसा वापिस (RBI Guidelines for Wrong Account Money Transfer)
बैंकिंग कार्य करते समय जरुरी है की आप खाता नंबर, IFSC कोड आदि की जाँच अच्छे से करे। ताकि कोई गलती की गुंजाइश न हो। और यदि आप UPI या फ़ोन नंबर के जरिये पैसे भेज रहे है तो इसको क्रॉस चेक जरूर कर ले ताकि सही व्यक्ति के खाते में पैसे जाये। यदि पैसे गलत अकॉउंट में जा चुके है तो आपको ट्रांसजेक्शन ID एवं खाता संख्या आदि की जानकारी (rbi guidelines on wrong imps transfer) रखनी है।
आपने पैसा गलत खाते में भेज दिया है ये बैंक की जिम्मेदारी नहीं होती है। हालाँकि कुछ मामलो में बैंक आपकी मदद कर सकता है। आपको बैंक में ट्रांजेक्शन की जानकारी देनी होगी। बैंक जितनी मदद होती है कर सकता है। आपका पैसा जिस खाते में गया है उस पर निर्भर करता है की वो आपका पैसा वापस करता है या नहीं। इसके लिए आपको कानून की मदद भी लेनी पड़ सकती है।
जिस व्यक्ति के पास पैसे गए है, उससे आप बात कर सकते है। हो सकता है वो आपके पैसे वापस भेज दे।और यदि वह पैसे नहीं भेजता है तो आप क़ानूनी मदद ले सकते है। बैंक में जिस खाते में पैसे गए है उसकी जानकारी आप ले सकते है। हालाँकि RBI के नियमो के मुताबिक किसी व्यक्ति के खाते में गलती से पैसे आये है वो उसको वापस लौटना अनिवार्य होता है।
पैसा वापस ना करना आरबीआई के नियमों (rbi rules 2024) का उल्लंघन है, जिसके लिए सजा भी हो सकती है. इसके लिए आप कानून की मदद ले सकते है। यदि सामने वाला व्यक्ति पैसे वापस करने से इंकार करता है तो आप उसके खिलाफ केस दर्ज करवा सकते है।
रखे ये सावधानिया (RBI Guidelines On Wrong UPI Transfer)
RBI कहता है कि आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से पहले छोटे ट्रांजेक्शन करे और जाँच कर ले की पैसे सही खाते में जा रहे है या नहीं। आप 1 रु का ट्रांजेक्शन (RBI notification)कर सकते है।
इससे आपकी जाँच हो जाती है। इसके बाद आप बड़ा अमाउंट भेज सकते है। खाते में पैसा भेजते समय आपको अकॉउंट नंबर क्रॉस चेक कर लेना चाहिए।