WTC फाइनल आज से, Ashwin या Jadeja किसको मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह?

कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पिच में हर दिन बदलाव होता है। इस बीच हमें अंतिम इलेवन के लिए इंतजार करना होगा।

News Jungal Sports Desk: रोहित शर्मा ने मंगलवार को लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने टीम के सामने आने वाली कई चुनौतियों, सेलेक्शन, पिच और कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की।

अश्विन या जडेजा कौन खेलेगा?

पिच के तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होने पर टीम में जडेजा और रवि अश्विन के खेलने पर संदेह बना हुआ है। ऐसे में कप्तान ने भारत की प्लेइंग इलेवन जानने के लिए बुधवार तक इंतजार करने पर जोर दिया। रोहित ने कहा कि उन्होंने यह नहीं कहा कि अश्विन फाइनल नहीं खेलेंगे।

इसके लिए कल तक सबको इंतजार करना होगा। क्योंकि एक चीज जो मैंने ओवल ग्राउंड में देखी है कि पिच में हर दिन बदलाव होता है। आज पिच को जैसा बनाया गया है वैसी दिख रही है। कल यह थोड़ी अलग भी हो सकती है। ऐसे में टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को किसी भी समय खेलने के लिए तैयार रहना होगा।

तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

रोहित ने आगे कहा कि हम मैच से पहले एक बार परिस्थितियों को देखेंगे और फिर फैसला करेंगे कि अंतिम इलेवन में कौन शामिल होगा। इसके बाद उन्होंने पिच में बदलाव को लेकर में भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं जाऊंगा और पिच को देखूंगा, लेकिन यह निश्चित रूप से तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मददगार पिच लग रही है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि दुनिया के इस हिस्से में पिच कितनी तेजी से बदल जाती है।

सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर चुनेंगे टीम

इससे पहले जब हमने ओवल पर खेला था तो पिच ऐसी ही दिख रही थी और फिर खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच बेहतर और धीमा होती गई थी। इसके चलते मैच के अंतिम दिन गेंद में रिवर्स स्विंग देखने को मिली। हमें इन सभी चीजों को देखकर अंतम एकादश को चुनना होगा।

Read also: गहलोत सरकार ने की बड़ी घोषणा, 25 साल की सर्विस पर पूरी पेंशन, वर्कचार्ज कर्मचारी को भी दिया तोहफा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top