आज कई लोग एक ही जगह पर घंटों बैठकर काम करते हैं. जिस वजह से उन्हें पीठ, कमर, गर्दन आदि में दर्द की समस्या हो जाती है दूर हो जाती है ।
News Jungal Desk : योग हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. योग और आसन की मदद से हमारी मेंटल और फिजिकल सेहत अच्छी रहती है और हम लंबी उम्र तक फिट रह पाते हैं. अगर आप नियमित रूप से योगाभ्यास करें तो इससे आपके शरीर पर जमा चर्बी भी घटेगी और इंटरनल ऑर्गन भी बीमारियों से दूर रहेंगे।कुछ ऐसे ही योगाभ्यास yoga practice का अभ्यास कराया, जो मेरुदंड को घुमाकर किया जाता है और इसके नियमित अभ्यास से आप रिलैक्स भी महसूस करते हैं.
स्ट्रेचिंग और ध्यान
सबसे पहले मैट पर पद्मासन या किसी भी मुद्रा में बैठें. अब अपने दोनों हाथों की उंगलियों को इंटरलॉक करके ऊपर उठाएं और बॉडी को स्ट्रेच करें। गहरी सांस लें और होल्ड करें. फिर शरीर को ढीला करें और हाथों को नीचे करें. अब ध्यान की मुद्रा बनाएं और गहरी सांस लेते हुए आंखों को बंद कर आती जाती सांसों पर ध्यान केंद्रित करें. ओम शब्द का उच्चारण करें और प्रार्थना कर सकते हैं. इसके बाद कुछ सूक्ष्मयाम करें
पहला अभ्यास
मैट पर पेट के बल लेट जाएं. अब दोनों बाजुओं को साइड में फैलाकर लें. अब दाहिने पैर को पीछे से उठाते हुए बाईं ओर जमीन पर पैरों से टच करें और वापिस सीधा कर लें. अब बाएं पैर से ये प्रकिया करें. यह प्रकिया 10 बार करें. फिर रिलैक्स करें.
दूसरा अभ्यास
पेट के बल में लेट कर हाथों को आगे की तरफ स्ट्रेच करें और प्रणाम की मुद्रा बनाएं. पैरों को नीचे की तरफ और हाथों को ऊपर की तरफ स्ट्रेच करें. फिर पैरों को थोड़ा सा फैलाएं और पंजों को बाहर की तरफ स्ट्रेच करें. अब कंधों के दोनों तरफ हथेली रखें.अब इन्हेल करते हुए कमर से ऊपर के हिस्से को उठाएं. अब दाई तरफ मुड़ते हुए बाएं तरफ के पैर को देखें. फिर रिलैक्स कर लेट जाएं. अब दूसरे तरफ बॉडी को घुमाएं और यह प्रक्रिया 10 बार करें.
तीसरा अभ्यास
पीठ के बल लेट जाएं. अब हाथों को ऊपर और पैरों को नीचे की तरफ स्ट्रेच करें. कंधों के बराबर में हाथों को फैला लें. अब पैरों को घुटनों से मोड़कर दाई तरफ झुकाएं और बाईं तरफ देखें. गहरी सांस लेते रहें. यह प्रक्रिया आप दोनों दिशा में करते जाएं. कमर दर्द के लिए बहुत ही अच्छा अभ्यास है.