News Jungal Media

Yudhra Review: अगर आप भी है एक्शन के शौकीन तो आपको भी अच्छी लगेगी सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव की फिल्म युध्रा !

Yudhra Review : सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की फिल्म युध्रा आज यानि 20 सितम्बर (yudhra release date) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है | अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू |

राघव जुयाल की एंट्री होती है और थिएटर में लोग सीटियां तालियां बजाने लगते हैं | हालांकि एंट्री काफी देर बाद होती है, दर्शकों का ये प्यार राघव ने अपनी फिल्म किल से कमाया है | हालांकि ये फिल्म राघव ने किल से पहले शूट की थी और एनिमल और किल के बाद तो वॉयलेंट फिल्मों का पैमाना ही बदल गया है |

Yudhra Review

ये फिल्म उससे पहले आई होती तो शायद बवाल काट देती लेकिन किल के सामने ये अभी भी उसका छोटा भाई है लेकिन तब भी देख सकते हैं युध्रा और इसकी वजह किल वाले राघव जुयाल और मालविका मोहनन हैं |

Yudhra Movie Story in Hindi

जन्म के वक्त युध्रा के दिमाग में 5 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं जाती जिस वजह से कोई केमिकल लोचा हो जाता है और युध्रा (Yudhra Review) अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाता | पुलिस अफसर पिता की क्रिमिनल जान ले लेते हैं, और पिता के एक दोस्त ही उसे पालते हैं जो अब राजनेता बन गए हैं |

पिता का एक और दोस्त उसे (yudhra story) पुलिस का अंडर कवर एजेंट बनाकर एक ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करने का काम देता है और फिर एक एक करके पता चलता है कि कौन अपना कौन पराया | कहानी में कुछ ऐसा नयापन नहीं है कि आप कहानी के लिए ये फिल्म देखें |

read more :  Tumbbad: 6 साल बाद दोबारा रिलीज़ हो रही है हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘तुम्बाड़’, इन 5 वजहों से न छोड़े थिएटर्स जाने का मौका !

कैसी है फिल्म (Yudhra Review in Hindi)

ये फिल्म सिर्फ इसके एक्शन के लिए, सिद्धांत, मालविका मोहनन और राघव जुयाल की परफॉर्मेंस (Yudhra Movie Review) के लिए देखी जा सकती है | ये फिल्म अगर कुछ टाइम पहले आई होती तो शायद लगता कि इसमें क्या बवाल एक्शन है लेकिन एनिमल और किल ये पैमाना बदल चुकी हैं |

फिल्म ठीक ठाक पेस से चलती है, हर थोड़ी देर बाद एक्शन सीन आते हैं और कुछ एक सीन ही हैं जो हैरान करते हैं | एक वक्त के बाद फिल्म लंबी लगने लगती है, ऐसा लगता है कि बस खत्म हो जाए, लेकिन अच्छे एक्टर्स की वजह से मामला संभल जाता है | एक्शन के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी |

Yudhra Caste

सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग अच्छी है, उन्होंने एक्शन कमाल तरीके से किया है | हालांकि एक्स्प्रेशन्स के मामले में वो थोड़ा पीछे रह गए | हर जगह एक जैसे एक्प्रेशन एक वक्त के बाद खटकते हैं | मालविका मोहनन इस फिल्म की खोज हैं, उनमें एक बड़ी हीरोइन बनने का माद्दा है |

उनकी स्क्रीन प्रेजेंस गजब की है, और उनकी एक्टिंग भी शानदार है | वो 2017 में बियॉन्ड द क्लाउड्स में दिख चुकी हैं लेकिन उसका उन्हें हिंदी बेल्ट में कोई खास फायदा नहीं हुआ था | यहां उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल किया गया है  और उम्मीद है कि अब दूसरे डायरेक्टर इनके टैलेंट का इस्तेमाल करेंगे |

read more : Aditi Rao Hydari: शादी के बंधन में बंधे अदिति और सिद्धार्थ, दोनों ने मंदिर में सादगी से एक -दूजे के साथ विवाह !

राघव जुयाल नेगेटिव(yudhra cast and crew) रोल में हैं और कमाल कर गए हैं | ये फिल्म किल से पहले की है और उसके बाद राघव अपना पैमाना काफी ऊंचा कर चुके हैं | यहां कम स्क्रीन स्पेस के बाद भी वो छा गए हैं | राम कपूर का काम जबरदस्त है, गजराज राव अच्छे लगे हैं | शिल्पा शुक्ला ठीक ठाक हैं, राज अर्जुन ओके हैं वो विलेन के तौर पर वो खौफ पैदा नहीं कर पाते जो हीरो को उसकी हीरोगीरी के लिए चाहिए |

Yudhra Movie Director

रवि उदयवर (yudhra movie director name) का डायरेक्शन ठीक है, उन्हें फिल्म थोड़ी और छोटी करनी चाहिए थी | श्रीधर राघवन की कहानी बहुत कमजोर है, ये कहानी कितनी बार हम देख चुके हैं और अगर कहानी और स्क्रीनप्ले अच्छा होता तो ये और बेहतर फिल्म बनती |

Yudhra Movie Rating

युध्रा फिल्म को समीक्षकों ने 5 में से 3.6 की रेटिंग (yudhra movie rating in imdb) दी है | इसका मतलब है की Yudhra फिल्म एक्शन के दीवानों के लिए बहुत ही लाजवाब रहेगी |

Read more : Stree 2 Beats Jawan: ‘स्त्री 2’ ने रचा इतिहास, बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म!

Exit mobile version