Site icon News Jungal Media

Zara Hatke Zara Bachke ने बॉक्स ऑफिस पर10वें दिन मचाया धमाल, 50 करोड़ का आकंड़ा पार

Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 10: Sara Ali Khan – Vicky Kaushal की फिल्म जरा हटके जरा बचके अभी भी box office पर छाई हुई है।

News Jungal Desk :– बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की की फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) अभी भी box office पर छाई हुई है। रिलीज के 10वें दिन भी फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है।

Vicky Kaushal और सारा अली खान स्टारर रोमांटिक ड्रामा Zara Hatke Zara Bachke box office पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसी के साथ Zara Hatke Zara Bachke की कमाई में भी इजाफा हो रहा है। फिल्म ने इस वीकेंड पर भी शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म में पहली बार Vicky – Sara Ali Khan की जोड़ी ऑनस्क्रीन नजर आई है और दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई है।

इस वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर उछाल आया। शनिवार को फिल्म के कलेक्शन मे तेजी आई थी और इसने 5.76 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं अब Zara Hatke Zara Bachke की रिलीज के 10वें दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रविवार की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके अनुसार Zara Hatke Zara Bachke ने रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को 7.2 करोड़ रुपयों का शानादर कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 53.55 करोड़ रुपये हो गई है।

Read also : नोएडा फिल्म सिटी एक्सीडेंट : रैम्प पर कैटवॉक कर रही थी मॉडल, तभी ऊपर आ गिरा लाइटिंग पोल पर‍िवार ने दर्ज कराई FIR

Exit mobile version