Zomato Share Price 2024 : जोमैटो के शेयर में आज रिकॉर्ड तेजी देखाई दे रही है | यह तेजी जोमैटो कंपनी के जून तिमाही के प्रॉफिट रिपोर्ट सामने आने के बाद आई है | अब कुछ ब्रोकरेज फर्म ने इसकी बाई रेटिंग बढ़ा दी है | नया टार्गेट भी दे दिया है | आइए समझते हैं कि कंपनी अचानक से कैसे नुकसान से प्रॉफिट में आ गई और अब यह अपने बिजनेस के ग्रोथ के लिए क्या करने जा रही है |
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों (zomato share) में 19% तक की बढ़ोतरी हुई और यह 278.7 रुपए पर पहुंच गया | यह तेजी तब आई है, जब कंपनी ने जून तिमाही में जोमैटो ने शानदार परिणाम घोषित किये हैं | नतीजे सामने आने के बाद कुछ ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो स्टॉक पर अपनी रेटिंग दी है |
चलिए आज की स्टोरी में जोमैटो के शेयर को समझते हैं कि कैसे एक कंपनी नुकसान से मुनाफा में आई और फिर निवेशकों को एक साल में 3 गुना का रिटर्न बनाकर दे दिया |
आगे और आएगी तेजी? (Zomato Share Price News)
अभी की तेजी और नेट प्रॉफिट ग्रोथ को देखते हुए CLSA ने जोमैटो के शेयर के लिए अपना टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 350 रुपए कर दिया है, जो कि फूड डिलीवरी के शेयरों पर नज़र रखने वाली अन्य सभी ब्रोकरेज फर्मों में सबसे ज़्यादा है |
CLSA ने वित्तीय वर्ष 2025 से 2027 के लिए जोमैटो के लिए अपने कमाई के अनुमानों को 6% बढ़ाकर 36% कर दिया है, जिसमें डार्क स्टोर्स के तेज़ी से विस्तार के बावजूद ब्लिंकिट के बेहतर प्रदर्शन को शामिल किया गया है |
रिपोर्ट कहती है कि आने वाले समय में जोमैटो कंपनी को ब्लिंकिट से ज्यादा लाभ होने की उम्मीद है | क्योंकि आज-कल लोग फूड ही नहीं घर का राशन भी ऑनलाइन खरीदना ज्यादा प्रीफर कर रहे हैं |
Read More : Delhi Coaching Accident : राजेन्दर नगर कोचिंग सेण्टर में हुआ बड़ा हादसा
ब्लिंकिट में है जोमैटो से अधिक पावर? (Zomato Share Price 2024 India)
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी रिटेल, किराना और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा रही ब्लिंकिट कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए स्टॉक की कीमत का टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है |
ब्रोकरेज का अनुमान है कि जोमैटो (Zomato) वित्त वर्ष 2025 में 4% और वित्त वर्ष 2026 में 8.7% का अंतर हासिल करेगा, जबकि ब्लिंकिट का सही मूल्यांकन करने में कठिनाई को स्वीकारता है | इक्विरस और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जैसी अन्य ब्रोकरेज फर्मों ने भी जोमैटो के लिए 300 रुपए या उससे अधिक का लक्ष्य निर्धारित किया है |
मॉर्गन स्टेनली ने अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी और जोमैटो के फ़ूड डिलीवरी में 20%+ वृद्धि, 2026 तक 2,000 क्विक कॉमर्स स्टोर तक विस्तार और गोइंग आउट सेगमेंट के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने के लक्ष्यों का हवाला देते हुए अपने लक्ष्य को 235 रुपए से बढ़ाकर 278 रुपए कर दिया है |
नोमुरा ने अपने मूल्य लक्ष्य को 225 रुपए से बढ़ाकर 280 रुपए कर दिया, जोमैटो की विकास गति की प्रशंसा की और फ़ूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स दोनों क्षेत्रों में प्रॉफिट में सुधार किया है |
जून तिमाही में हुई है शानदार कमाई (Zomato Share Price Quarterly Results)
जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी पहली तिमाही का नतीजा घोषित कर दिया है, जिसमें जोमैटो को 253 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही के दौरान हुए 2 करोड़ रुपये की तुलना में 12,550 प्रतिशत अधिक है |
Q1FY24 पहली तिमाही थी जब जोमैटो ने तिमाही शुद्ध लाभ दर्ज किया था | इसने ऑपरेशन से रेवेन्यू 4,206 करोड़ रुपये (zomato share price q1 2024) दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 2,416 करोड़ रुपए के मुकाबले 74.1 प्रतिशत अधिक है |
Read More : BSNL 5G Launch : Jio Airtel की नींद उड़ाने जा रहा है BSNL अपनी 4G और 5G सेवाएं चालू करके
5 तिमाही से कंपनी की ग्रोथ में तेजी (Zomato Share Price Target 2024)
कंपनी के नेट प्रॉपिट की बात करें तो कंपनी पहली बार जून 2023 में मुनाफे में आई थी | तब जोमैटो को 2 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था | उसके बाद से हर क्वार्टर जोमैटो का मुनाफा बढ़ रहा है | सिंतबर में कंपनी ने 36 करोड़ रूपए की कमाई की थी, उसके बाद दिसंबर 2023 में यह बढ़कर 138 करोड़ रुपया (zomato share price history) हो गया था |
वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 175 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, जो इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 253 करोड़ रुपया हो गया है | यह रिपोर्ट ये बता रही है कि कंपनी का हर क्वार्टर में ग्रोथ दर्ज कर रही है | ना सिर्फ कंपनी के रेवेन्यू में उछाल देखी जा रही है, बल्कि उसका नेट प्रॉफिट भी बढ़ रहा है |
अचानक से कैसे प्रॉफिट में आ गई कंपनी?(Zomato Total Revenue)
एक्सपर्ट की मानें तो zomato कंपनी अपने शानदार बिजनेस मॉडल की वजह से मुनाफा में आई है | कंपनी शुरुआत के कुछ सालों तक इसलिए नुकसान में रही, क्योंकि वह खुद को स्थिर करने के लिए स्ट्रगल कर रही थी |
तब जोमैटो को ग्राहक को बनाए रखने के लिए स्पेशल ऑफर देने पड़ते थे, जिससे कंपनी की कमाई पर असर पड़ता था | अब कंपनी ने वो ऑफर देने कम कर दिए हैं, साथ में प्लेटफॉर्म फीस वसूलना शुरू कर दिया है | इस समय प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर 6 रुपए वसूले जाते हैं |
यही तरीका जोमैटो कंपनी अपने रिटेल ई-कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट के लिए भी फॉलो कर रही है | ब्लिंकिट का बिजनेस बड़े शहरों के साथ- साथ अब छोटे शहरों में भी फैल रहा है, जिससे कंपनी को अच्छा मुनाफा हो रहा है |
मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट कहती है कि ब्लिंकिट 2026 तक 2 हजार (zomato share price target) से अधिक क्विक कॉमर्स स्टोर खोल सकती है | यह स्टोर ब्लिंकिट के ऑर्डर की आपूर्ति में काम आती हैं | मतलब ये हुआ कि कंपनी आने वाले समय में टियर-2 के साथ टियर-3 सिटी में भी एंट्री कर सकती है |
Read More : Infosys GST Notice : GST ने Infosys को 32 हजार करोड़ रूपये का भेजा नोटिस