मिजोरम विधानसभा चुनाव में ZPM ने रचा इतिहास, वर्तमान सीएम भी हारे !

News jungal desk : MNF ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की, 3 पर बढ़त बरकरार है. BJP ने 2 सीटें जीती, कांग्रेस की एक सीट पर बढ़त में है.

विधानसभा चुनाव में आज मिजोरम Mizoram ने इतिहास रच दिया है । 40 सीटों में 27 सीटों पर ZPM ने अपनी जीत दर्ज की है । मिजोरम के मूवमेंट ने मिजोरम में इतिहास रचा है .

बता दें कि MNF ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की, 3 पर बढ़त बरकरार है. BJP ने 2 सीटें जीती, कांग्रेस की एक सीट पर बढ़त में है.

और सबसे अहम बात ये कि मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा आइजोल पूर्व-1 सीट पर जेडपीएम के लालथनसांगा से 2,101 वोटों से हारे हुए है.

चुनावी गणना के लिए 13 जगहों पर 40 मतगणना केन्‍द्र बनाए गए थे. विधानसभा की 40 सीटों पर मतदान हुआ था. कुल 80 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था.

यह भी पढ़े : उत्पन्ना एकादशी के दिन करें शंख की पूजा,विपत्तियां होगी दूर!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top