pager battery capacity

Pager: पेजर क्या है और यह कैसे इस्तेमाल होता है और कौन- कौन से देश अभी भी पेजर का इस्तेमाल कर रहे है ?

Pager: मोबाइल फोन ने पेजर की जगह ले ली और भारत से पेजर गायब हो गए | अब पेजर कहीं दिख भी जाते हैं तो युवाओं को बताना पड़ता है कि एक समय इसी पेजर का चलन हुआ करता था | आइए बताते हैं क्या है पेजर और किन देशों का अभी भी इस्तेमाल किया जा रहा है…

सीरिया और लेबनान में पेजर ब्लास्ट (Pager Bomb) से तबाही फैल गई | एक घंटे से ज्यादा समय तक पेजर ब्लास्ट (Lebanon Pager Blast) हुए | इस हमले में कम से कम 9 लोग मारे गए और 2,750 से अधिक लोग घायल हो गए | यह वही पेजर है, जिसका एक समय भारत में क्रेज था | रौब, स्टाइल और अमीर होने का सबूत हुआ करता था |

Pager

उसके बाद मोबाइल फोन ने पेजर की जगह ले ली और भारत से पेजर गायब हो गए | अब कहीं पेजर भी दिख जाते हैं तो युवाओं को यह बताना पड़ता है कि एक समय पेजर का चलन हुआ करता था | आइए बताते हैं क्या है पेजर और किन देशों का अभी भी इस्तेमाल किया जा रहा है…

क्या होता है पेजर? (What are pagers?)

पेजर, एक ऐसा छोटा सा डिवाइस है जो लोगों को मैसेज सेंड और रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | यह काफी छोटा होता है और इसमें छोटी सी स्क्रीन होती है, जिसमें मैसेज (what is pager device) दिखाई देते हैं | अभी यह चलन में नहीं है | लेकिन 1980 और 1990 के दशक में इसका खूब इस्तेमाल किया जाता था |

कितने प्रकार के होते हैं पेजर? (Types of Pagers)

वन-वे पेजर: इस प्रकार के पेजर में केवल संदेश प्राप्त करने की सुविधा होती है |

Types of Pagers


टू-वे पेजर:  टू-वे पेजर में संदेश भेजने और प्राप्त करने दोनों की सुविधा होती है |
वॉयस पेजर: इस प्रकार के पेजर में वॉयस मैसेज भेजने और प्राप्त करने की सुविधा होती है |

read more : NBCC Share Price :बोनस शेयर का ऐलान के बाद राकेट बना NBCC का शेयर

कैसे होता है इस्तेमाल? (How To Use Pagers?)

रेडियो सिग्नल: पेजर रेडियो सिग्नल का उपयोग करके संदेश भेजने और प्राप्त करने का काम करता है |

what is pager device


नेटवर्क: पेजर एक नेटवर्क से जुड़ा होता है जो मैसेज को पेजर डिवाइस तक पहुंचाता है |
मैसेज: जब कोई संदेश भेजा जाता था तो यह नेटवर्क के माध्यम से पेजर तक पहुंचता है और पेजर बीप या वाइब्रेट करके मैसेज प्राप्त होने का संकेत देता है |

किन देशों में अभी भी मौजूद है पेजर? (Pagers Still Exist In These Countries)

USA:  अमेरिका में हॉस्पिटल और हेल्थकेयर सेक्टर में अभी भी पेजर का इस्तेमाल होता है | 
जापान: जापान में भी हेल्थ सर्विस और जरूरी सेवाओं में पेजर को यूज में लिया जाता है |

Lebanon Pager Blast


ब्रिटेन: ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस में पेजर का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है | यहां अभी भी हजारों पेजर एक्टिव हैं |
कनाडा: कनाडा में पेजर का इस्तेमाल हेल्थ केयर सर्विस और रिमोट एरिया में होता है | इसके अलावा और भी कई देश हैं, जहां हेल्थ सेक्टर्स में पेजर इस्तेमाल में हैं |

मिलती है जबरदस्त बैटरी लाइफ (Pagers Battery Life)

मोबाइल के मुकाबले पेजर में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है | फोन जहां एक बार चार्ज करने पर ज्यादा से ज्यादा 1 दिन (pager battery capacity) चलता है तो वहीं पेजर को सिंगल चार्ज पर हफ्ते भर चलाया जा सकता है | इसके अलावा मोबाइल के मुकाबले यह जल्दी मैसेज पहुंचाता है | 

Read more : Ambernath Gas Leakage: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री में गैस लीकेज से हड़कंप !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *