दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद, सड़कें सूनी, मॉल और बाजार रहेंगे सूने, ये है G-20 बैठक का प्लान

 जी-20 श‍िखर सम्‍मेलन में शाम‍िल होने वाले 29 देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों, मंत्र‍ियों और अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के अध‍िकार‍ियों को ठहराने के ल‍िए व‍िदेश मंत्रालय ने द‍िल्‍ली और गुरुग्राम के 18 होटल को बुक क‍िया है

News jungal desk : द‍िल्‍ली में 8 से 10 स‍ितंबर तक चलने वाले जी-20 नेताओं के श‍िखर सम्‍मेलन की तैयार‍ियां जोरों पर चल रही है. इस अंतरराष्‍ट्रीय श‍िखर सम्‍मेलन के ल‍िए कुछ स्‍कूल, कॉलेजों और ऑफ‍िस के कामकाज पर असर पड़ सकता है. मीड‍िया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर सम्मेलन के कारण कुछ स्कूलों और कॉलेजों को ऑनलाइन मोड पर जाने या फ‍िर छुट्टी करने की सलाह दी जा सकती है.

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार, ट्रैफ‍िक मूवमेंट और निजी बुनियादी ढांचे का उपयोग करने के लिए दिल्ली सरकार 8 सितंबर (शुक्रवार) को छुट्टी घोषित कर सकती है. इसके चलते स्कूल और ऑफ‍िस बंद रहेंगे. इसके बाद वीकेंड यानी शन‍िवार और रव‍िवार को काफी जगह सामान्‍य तौर पर छुट्टी होती है.

बताया जा रहा है क‍ि कुछ स्कूलों और कॉलेजों को ऑनलाइन मोड में जाने के लिए कहा जा सकता है. मीड‍िया रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा कुछ ऑफ‍िस को 8 से 10 सितंबर के बीच वर्क फ्रॉम होम से काम कराने को कहा जा सकता है. जल्द ही, अधिकारी चार दिन के दौरान केवल जरूरत पड़ने पर और आवश्यक गतिविधियों की अनुमति देने के संबंध में एक सलाह जारी करेंगे.

निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत अरोड़ा ने बताया है क‍ि दिल्ली के निजी स्कूल जी20 लीडर्स सम‍िट की मेजबानी में भारत सरकार के प्रयासों को अपना समर्थन देते हैं. उन्होंने इस सम‍िट में आने वाले राष्‍ट्राध्‍यक्षों का स्वागत करते हैं और कहा कि प्राइवेट स्‍कूल इस आयोजन को सुन‍िश्‍च‍ित करने के लिए एकजुट हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि निजी स्कूल 8-10 सितंबर के दौरान स्‍कूल ऑनलाइन क्‍लास लेंगे.

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शिखर सम्मेलन के दौरान यात्रा पर रोक और रूट पर‍िवर्तन की संभावना है, क्योंकि प्रतिनिधि शहर के भीतर अपने होटलों से प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कन्वेंशन सेंटर तक ट्रैवल करेंगे.

बताया जा रहा है क‍ि हजारों लोग G20 सदस्यों के दल का हिस्सा होंगे और महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर जाएंगे. इसके चलते भीड़ को प्रबंधित करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे

व‍िदेशी मेहमानों को ठहराने के लिए द‍िल्‍ली का ली मेर‍िड‍िन,मौर्या शेरेटन, इंपीर‍ियल, हयात, ओबेराय, द लल‍ित, ताज पैलेस, शांग्री-ला, द लोधी, ग्रांड, ताज महल, पुलमेन, क्‍लेर‍िजेज, द लीला, जेडब्‍ल्‍यू मैर‍ियट और आईटीसी मौर्या शाम‍िल है. वहीं गुरुग्राम का लीला एम्‍ब‍ियंस और ओबेराय में मेहमानों को ठ‍हराया जाएगा.

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने जी-20 सम‍िट के दौरान लोगों से सड़क की जगह मेट्रो के सफर का सुझाव द‍िया है. पुल‍िस का कहना है क‍ि अगर 8 से 10 स‍ितंबर के बीच आपको अस्‍पताल, एय‍रपोर्ट, रेलवे स्‍टेशन और बस अड्डे जाना है तो मेट्रो का इस्‍तेमाल करें. आपको बता दें क‍ि 8 से 10 स‍ितंबर तक सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केन्‍द्रीय सच‍िवालय मेट्रो स्‍टेशन को बंद रखा जाएगा और बाकी सभी स्‍टेशन में मेट्रो चलेगी.

इतना ही नहीं 8 से 10 स‍ितंबर के बीच में डीटीस बसों के रूट को भी डायवर्ट क‍िया जाएगा और कुछ रूट की बसों को कैंस‍िल भी क‍िया जाएगा. हर‍ियाणा और राजस्‍थान की इंटरस्‍टेट बसों को भी रजोकरी बॉर्डर के पास रोक द‍िया जाएगा और वहां से महरौली की तरह भेज द‍िया जाएगा.

जी-20 सम्‍मेलन में ह‍िस्‍सा लेने के ल‍िए आने वाले मेहमान 8 स‍ितंबर को प्रगात‍ि मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद 10 स‍ितंबर को 29 देशों के राष्‍ट्रध्‍यक्ष सुबह राजघाट जाकर महात्‍मा गांधी की समाध‍ि पर पुष्‍प चढ़ाने के बाद प्रगात‍ि मैदान में चल रहे कार्यक्रम में ह‍िस्‍सा लेंगे.

व‍िदेश मेहमान द‍िल्‍ली के नौ बाजारों में भी जा सकते हैं और इसे लेकर खास तौर पर तैयार रहने को कहा गया है. इसमें कनाट प्‍लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट, मालचा मार्केट, सरोजनी नगर मार्केट, जनपथ मार्केट शाम‍िल है

Read also : रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों छुए यूपी के CM के पैर, बोले- योगी हो या फिर संन्यासी…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top